बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ने अभी हाल ही में अपनी लोंग टाइम गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ शादी रचाई है और अब  इन दोनों ने अपनी एक नई शादी शुदा जिंदगी की शुरुआत की है | राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई है और वही  राजकुमार राव और पत्रलेखा की जोड़ी को  लोगों ने काफी पसंद किया है और इन्हें शादी की ढेरों शुभकामनाएं और बधाइयां मिल रही है|

राजकुमार राव की बात करें तो  इन्होंने बेहद कम समय में अपने दमदार अभिनय से  फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बनाई है और वही  अपने  सादगी भरे अंदाज से  अभिनेता ने  हर किसी का दिल जीता है और आज राजकुमार राव की सोशल मीडिया पर भी काफी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है और वही राजकुमार राव अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में काफी ज्यादा नाम और शोहरत कमा रहे हैं और वो  असल जिंदगी में बेहद ही आलीशान लाइफस्टाइल जीते हैं और राजकुमार राव की  लग्जरियस लाइफ स्टाइल काफी खर्चीली है|

राजकुमार राव  बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से एक हैं  जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी मेहनत और अपनी टैलेंट के दम पर एक बड़ा मुकाम हासिल किया है और  वर्तमान समय में राजकुमार राव की गिनती बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय और टैलेंटेड कलाकारों में की जाती है| बता दे  37 साल के राजकुमार राव आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं  परंतु राजकुमार राव में ये  खासियत है कि वो  अपनी लग्जरियस लाइफ स्टाइल को दुनिया के सामने नहीं आने देती और वो हमेशा ही  दुनिया के सामने  सादगी भरे अंदाज में ही नजर आते हैं|

राजकुमार राव की आय

राजकुमार राव की इनकम की बात करें तो अपनी फिल्मों से अभिनेता काफी अच्छी खासी  कमाई करते हैं और मौजूदा समय में एक फिल्म करने के लिए राजकुमार राव लगभग 4 से 5  करोड़ रुपए तक की तगड़ी फीस चार्ज करते हैं और अभी हाल ही में अभिनेता ने   नेटफ्लिक्स के साथ  साइन की है जिसके लिए उन्होंने 15 करोड़ रुपए की  फीस भी ली है |

राजकुमार राव की नेटवर्थ

बात करें राजकुमार राव के नेट वर्थ की तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजकुमार राव मौजूदा समय में   6 मिलीयन डॉलर यानी कि 44 करोड़ की संपत्ति के मालिक  बन चुके हैं| राजकुमार राव फिल्मों के साथ-साथ विज्ञापनों से भी काफी अच्छी कमाई करते हैं और इसके अलावा वह  बेवकूफ डाॅट काॅम, एक्टिमास्क्स और कैशिफाई जैसे कई  जाने-माने  ब्रांड्स के ब्रांड एम्बेसडर  भी है  जिससे इन्हें करोड़ों की कमाई होती है |

राजकुमार राव को  घड़ी पहनने का भी बेहद शौक है इनके पास काफी अच्छी खासी वॉच कलेक्शन है| कई मौकों पर राजकुमार राव को बेहद कीमती और शानदार घड़ियां कलाई में पहने हुए देखा जाता है|

 

राजकुमार राव की कार कलेक्शन भी काफी शानदार है और इनके पास कई महंगी और लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है जिसकी कीमत 30 लाख से 60 लाख  रुपए तक बताई जाती है|

राजकुमार राव को बाइक चलाने का भी बेहद शौक है और इनके पास वर्तमान समय में तकरीबन 19 लाख रुपए की कीमत वाली हार्ले डेविडसन बॉय की बाइक है जिसकी  राजकुमार राव सवारी करते हैं|

By Anisha