हमारे बीच कई ऐसे लोगों के उदहारण मौजूद हैं जिन्होंने बेहद ही कम वक्त में गजब की दौलत और शोहरत हासिल की थी और अपनी काबिलियत के दम पर ये लाखों दिलों में अपनी एक अहम पहचान बनाने में भी कामयाब रहे हैं| लेकिन इन्हें प्राप्त हुई यह लोकप्रियता अधिक वक्त तक इनकी जिंदगी का हिस्सा नही रह पायी| अपनी आज की इस पोस्ट में हम एक ऐसी ही फेमस हुई सिंगर के बारे में बात करने जा रहे हैं अपनी बेहतरीन सिंगिंग से एक वक्त लाखों दिलों में अपने सुर को घोला था लेकिन वक्त के साथ जैसे ये रातोंरात एक स्टार बनी थी वैसे ही इनकी लोकप्रियता आज कम भी हो गयी|
ये सिंगर कोई और नही बल्कि लता मंगेशकर की आवाज़ में ‘एक प्यार का नगमा है’ गाने को गाकर गजब की फेमस हुई रानू मोंडल हैं जो पहले एक रेलवे स्टेशन पर बैठकर गाना गाया करती थी और इसी से जो पैसे मिलते थे उससे वो अपना गुज़ारा करती थीं| लेकिन एक शख्स जब इनकी मधुर आवाज़ सुनी तो उसने इनकी सिंगिंग का एक विडियो बनाया और जैसे ही उसे शेयर किया, वह विडियो बेहद तेजी से वायरल हुआ और लोगों नें इस विडियो को जमकर पसंद किया और इसकी सराहना की और रानू मोंडल देखते देखते बेहद फेमस हो गयी|
इसके बाद रानू मोंडल को सिंगर हिमेश रेशमिया नें प्रोफेशनल तरीके से गाने का मौक़ा दिया और अपने साथ गाने के लिए उन्हें मुंबई भी बुलाया| इस बीच रानू को दो गानों में अपनी आवाज़ देने का मौक़ा मिला| और साथ ही धीरे धीरे इनके पास एक के बाद एक आफर्स आने लगे, लेकिन फिर रानू मोंडल के स्वभाव में एक बदलाव आया जिसने उन्हें दोबारा से उसी स्थान पर भेज दिया, जहाँ से उठकर उन्होंने यहाँ तक का सफर तय किया था|
दरअसल एक बार उन्हें अपने फैन्स के साथ नेगेटिव एटीट्युड में बर्ताव करते देखा गया था और इसके अलावा एक बार एक फैन नें उन्हें गलती से टच कर दिया था जिसके बाद वो उस पर भी काफी गुस्सा हुई थी और यही सब देखने के बाद लोगों में उनका एक नेगेटिव इम्प्रेशन बन गया और फिर लोगों के बीच उनका फैनबेस कम हो गया|
हालाँकि अब एक बार फिर से ऐसी खबरें है के उन्हें एक फिल्म स्टार लाइमलाइट में दोबारा से वापस लाना चाहते हैं और इसके लिए वो अपनी दो फिल्मों में रानू को गाने का मौका देने वाले हैं| हालाँकि ये कोई बॉलीवुड एक्टर नही, बल्कि एक बंगलादेशी एक्टर हैं जिनका नाम आलोम है| खुद अभिनेता नें अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये इस खबर की पुष्टि की है और उन्होंने इस बात का ज़िक्र किया है के वो दो अलग-अलग फिल्मों में दो गानों के लिए रानू मोंडल को मौका देने वाले हैं|
इस खबर को सुनने के बाद एक तरफ जहाँ कुछ लोग उन्हें दोबारा से उन्हें लाइमलाइट में लाने की बात पर सपोर्ट कर रहे हैं, तो वहीँ दूसरी तरफ कुछ लोग इस खबर के बाद दोबारा रानू मोंडल को ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं और उन्हें लेकर नेगटिव कमेंट्स भी कर रहे हैं|