बॉलीवुड फिल्मों में बाल कलाकारों का हमेशा से ही बोलबाला रहा है और फिल्मो में इन चाइल्ड आर्टिस्ट की मासूम अदाकारी को हमेशा ही दर्शकों ने बेहद पसंद किया है और आज हम बात करने वाले है बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे ही जाने माने चाइल्ड आर्टिस्ट की जिसने अपनी क्यूट अदाकारी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था |हम बात कर रहे बॉलीवुड के चुनिंदा बाल कलाकारों में से एक अमन सद्दीकी की जिन्होंने अपनी क्यूटनेस और बेहतरीन अदाकारी से हर किसी को अपना दीवाना बनाया था और इन्होने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मो में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा था |
बता दे अमन सिद्दकी ने साल 2008 में रिलीज़ हुई फिल्म अमिताभ बच्चन भूतनाथ में बंकू का किरदार निभाया था और इस फिल्म में अमन ने अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर किया था और अपने बेहतरीन अदाकारी और क्यूट अंदाज से दर्शकों को अपना मुरीद बना लिया था |इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एक भूत का किरदार निभाया था और वो इस फिल्म में बंकू को डराने की पूरी कोशिश करते है और उन्हें अपने घर से भगाना चाहते थे परन्तु बंकू ने अपनी निडरता और भोलेपन से अमिताभ बच्चन का दिल जीत लिया था और अमिताभ बच्चन के दोस्त बन गए थे और उन्हें मुक्ति दिलाने में काफी अहम किरदार निभाते हुए नजर आए थे और दर्शकों को उनकी अदाकारी बेहद पसंद आई थी |
बता दे फिल्म भूतनाथ अमन सिद्धकी की पहली बॉलीवुड डेब्यु फिल्म थी और इस फिल्म के बाद अमन सिद्धकी किसी और फिल्म में नजर नहीं आए | बता दे अमन सिद्धकी की अदाकारी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी जिसके चलते उन्हें कई फिल्मों में काम करने का ऑफर भी मिला था परंतु अमन सिद्धकी अपनी पढ़ाई पर फोकस करना चाहते थे और इसी वजह से उन्होंने अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया और फिल्म भूतनाथ अमन सिद्धकी की पहली और आखिरी फिल्म साबित हुई|
फिल्म भूतनाथ में काम करने के बाद अमन सिद्धकी टीवी के कई विज्ञापनों में भी नजर आए हैं | वही अमन के परिवार वाले भी यही चाहते थे कि अमन पहले अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान केंद्रित करें और पढ़ाई पूरी होने के बाद अभिनय की दुनिया में करियर बनाएं| अमन सिद्धकी एक प्रतिभाशाली कलाकार होने के साथ-साथ पढ़ाई लिखाई में भी काफी होशियार है और उन्होंने दसवीं की परीक्षा में 90% अंक प्राप्त किए थे|
अमन सिद्धकी सोशल मीडिया पर भी कुछ खास एक्टिव नहीं रहते और वही जब फिल्म भूतनाथ में अमन ने बंकू का किरदार निभाया था उस वक्त उनकी उम्र महज 8 साल थी और अब अमन सिद्धकी 20 साल के हो चुके हैं और दिखने में भी काफी स्मार्ट और हैंडसम नजर आते हैं| वही अमन सिद्धकी से एक इंटरव्यू में उनके बॉलीवुड में वापसी को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि मैं अभी अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस करना चाहता हूं और अगर मुझे फ्यूचर में अच्छे ऑफर मिलेंगे तो मैं फिल्मों में काम जरूर करूंगा|बता दे अमन ने बॉलीवुड के अलावा गुजरती और मराठी भाषाओँ की फिल्मो में भी काम किया है |