बी आर चोपड़ा की महाभारत टीवी का  सबसे सफल धारावाहिकों में से एक रहा है और 90 के दशक में   प्रसारित हुआ धारावाहिक महाभारत आज भी दर्शकों के दिलो-दिमाग में बसा हुआ है|  धारावाहिक महाभारत के सुपरहिट होने के पीछे इसकी कास्टिंग का बहुत बड़ा योगदान रहा है  क्योंकि इस धारावाहिक में जिन जिन कलाकारों को कास्ट किया गया था  उन सभी कलाकारों ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से हर किरदार को जीवंत कर दिया था और यही वजह है कि  महाभारत के सभी कलाकार अपने अपने किरदारों की वजह से  हमेशा के लिए अमर हो गये है|

महाभारत की द्रौपदी का किरदार भी  सबसे प्रसिद्ध किरदारों में से एक था  और इस किरदार को निभाया था टेलीविजन इंडस्ट्री की बेहद मशहूर और टैलेंटेड अभिनेत्री रूपा गांगुली ने  और  द्रौपदी के किरदार को जीवंत करने के लिए रूपा गांगुली ने काफी मेहनत की थी और उनके लिए इस किरदार को निभाना आसान नहीं था खास तौर पर जब द्रौपदी का चीरहरण वाला सीन शूट किया गया था  |

बता दे जब  द्रोपदी के चीरहरण वाला सीन फिल्माया जा रहा था  उस वक्त इस किरदार को निभा रही  अभिनेत्री रूपा गांगुली भी  अपने आंसू रोक नहीं पाई थी |  बता दे  25 नवंबर साल 1966 को जन्मी  एक्ट्रेस रूपा गांगुली ने हाल ही में बीते 25 नवंबर 2021 को अपना 55 वां  जन्मदिन मनाया है और  रूपा गांगुली के जन्मदिन के खास मौके पर आज हम आपको बताने वाले हैं कि किस तरह से महाभारत में द्रोपदी के चीर हरण वाला दृश्य  फिल्माया गया था|

शूट से पहले डर गई थीं रूपा

धारावाहिक महाभारत में रूपा गांगुली को द्रौपदी के किरदार में दर्शकों ने बेहद पसंद किया था और उन्होंने भी अपनी बेहतरीन अदाकारी से इस किरदार को जी बंद कर दिया था| रूपा गांगुली ने  अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब द्रोपदी के चीर हरण का सीन  फिल्माया जाना था तब बी आर चोपड़ा ने  उनसे कहा था कि यदि किसी महिला को भरी सभा में  उसके बालों से उसे खींचकर भरी सभा में सबके सामने लाया जाए और वहां उनके कपड़े उतारे जाए तब उस महिला पर क्या बीतेगी |रूपा गांगुली ने बताया कि इस सीन के बारे में सोच कर ही मैं काफी ज्यादा डर गई थी |

आधे घंटे तक रोती रहीं रूपा

आपको बता दें रूपा गांगुली ने इस सीन को पहले ही टेक में पूरा किया था दरअसल वह इस सीन को करने में इस कदर खो गई थी कि डायरेक्टर को इस सीन में एक भी रीटेक लेने की जरूरत ही महसूस नहीं हुई थी| रूपा गांगुली ने बताया था कि जब  द्रोपदी के चीर हरण वाला सीन पूरा हो गया था तब उसके बाद मैं आधे घंटे तक सिर्फ रोती रही थी क्योंकि मेरे लिए यह दृश्य फिल्माना  बहुत ही दर्दनाक रहा था| बाद में कई लोगों ने जब मुझे समझाया तब  मैंने रोना बंद किया था|

दो सौ पचास मीटर की साड़ी

द्रोपदी के चीर हरण वाले सीन के बारे में  बात करते हुए रूपा गांगुली ने बताया था कि इस सीन को परफेक्ट बनाने के लिए 250 मीटर की साड़ी का  इंतजाम किया गया था ताकि इस सीन को करने में कोई रीटेक ना लेना पड़े और एक ही टेक में पूरा सीन परफेक्ट तरीके से फिल्माया जा सके| रूपा गांगुली ने बताया था कि इस सीन को जब फिल्माया जा रहा था तब उस वक्त काफी देर तक मुझे गोल गोल घूमना पड़ा था |

जूही चावला होतीं द्रौपदी

गौरतलब है कि धारावाहिक महाभारत में द्रौपदी का किरदार रूपा गांगुली से पहले बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जूही चावला को ऑफर हुआ था  और जूही चावला ने इस किरदार को निभाने के लिए एग्रीमेंट भी साइन कर लिया था परंतु उसी वक्त जूही चावला की फिल्म कयामत से कयामत तक रिलीज होने वाली थी जिसके चलते जूही चावला ने किरदार को निभाने से इंकार कर दिया था और जूही चावला के मना करने के बाद  द्रौपदी का सबसे लोकप्रिय किरदार रूपा गांगुली की झोली में आ गिरा और उन्होंने अपनी शानदार अदाकारी से इस किरदार में  जान फूकने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी थी और यही वजह है कि आज  रूपा गांगुली अपने द्रोपदी के इस किरदार की वजह से पूरी दुनिया भर में जानी जाती है|

 

By Anisha