सलमान खान
हिंदी फिल्म जगत के मेगास्टार सलमान खान अपने फिल्मी कैरियर में कई एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में नजर आ चुके हैं और आज इनकी गिनती बॉलीवुड के टॉप अभिनेताओं में की जाती है| सलमान खान को कुल 13 बार फिल्म फेयर के लिए नामांकित किया जा चुका है, जिनमें से एक बार इन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और एक बार बेस्ट डेब्यू का अवार्ड मिला था लेकिन इन्हें अभी तक बेस्ट एक्टर का फिल्म फेयर अवार्ड नहीं मिल पाया|
अक्षय कुमार
बॉलीवुड की खिलाड़ी भईया यानि अभिनेता अक्षय कुमार भी वैसे तो अपने कैरियर में कई बड़े अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुके हैं, पर अभी तक इन्हें बेस्ट एक्टर का फिल्म फेयर अवार्ड हासिल नहीं हुआ है| हालांकि, इनका बॉलीवुड कैरियर वाकई बेहद शानदार रहा है|
सुनील शेट्टी
अपने बेहतरीन एक्शन, कॉमेडी और रोमांस से फिल्म जगत में अपनी पहचान बनाने वाले फेमस अभिनेता सुनील शेट्टी को साल 2001 में बेस्ट विलन का फिल्म फेयर अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं, लेकिन अभी तक उन्हें कभी भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्म फेयर अवार्ड नहीं मिल पाया है|
अजय देवगन
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एक बेहद जाने-माने और मशहूर एक्शन अभिनेता देवगन के गिनती भी बॉलीवुड के टॉप अभिनेताओं में की जाती है, जिन्होंने अपने फिल्मी कैरियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं| अजय देवगन को अभी तक कुल 4 बार फिल्म फेयर अवार्ड मिल चुके हैं, पर अभी तक ये बेस्ट एक्टर का फिल्म फेयर अवार्ड अपने नाम नहीं कर पाए हैं|
गोविंदा
बॉलीवुड में के बेहद कम वक्त में गजब की कामयाबी हासिल करने वाले अभिनेता गोविंदा आज काफी लंबे वक्त से फिल्मों में नजर नहीं आए हैं| हालांकि इन्होंने अपनी शानदार कॉमेडी और एक्टिंग से लाखों दिलों को जीता है, पर अभी तक यह बेस्ट एक्टर का फिल्म फेयर अवार्ड अपने नाम नहीं कर पाए हैं|
शशि कपूर
अपने फिल्मी कैरियर में तकरीबन 170 से अधिक फिल्में कर चुके अभिनेता शशि कपूर अपने जमाने के एक बेहद ही मशहूर और कामयाब अभिनेता थे जिन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ कुछ अंग्रेजी फिल्मों में भी काम किया था| पर शशि कपूर कभी भी बेस्ट एक्टर की फिल्म फेयर अवार्ड को अपने नाम नहीं कर पाए|
शत्रुघ्न सिन्हा
बीते 90 के दशक के एक बेहद ही जाने-माने और मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा आज राजनीति की दुनिया में अपना परचम लहरा रहे हैं| शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने फिल्मी कैरियर में लगभग डेढ़ सौ से अधिक फिल्में की हैं, पर अपनी एक भी फिल्म के लिए इन्हे बेस्ट एक्टर का फिल्म फेयर अवार्ड नहीं हासिल हो पाया|
धर्मेंद्र
90 के दशक के सफल अभिनेताओं की लिस्ट में काफी ऊपर नजर आने वाले अभिनेता अपने जमाने में लाखों दिलों पर राज किया करते थे, और इसके साथ ही आज भी इनके लाखों चाहने वाले मौजूद हैं| पर यह बात जानकर शायद आपको थोड़ी हैरानी होगी के अभी तक इन्हें किसी भी फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का फिल्म फेयर अवार्ड नहीं हासिल हुआ है|
सैफ अली खान
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एक और शानदार अभिनेता सैफ अली खान भी अपने रोमांटिक और नेगेटिव रोज के लिए काफी पसंद किए जाने वाले अभिनेता रहे हैं| पर अभी तक ने कभी भी बेस्ट एक्टर का फिल्म फेयर अवार्ड नहीं मिल पाया है|