आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री हमारे देश की एक सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री बन चुकी है और यही वजह है कि हिंदी फिल्म जगत से जुड़े तमाम सितारे भी आज मुंबई शहर में ही रहते हैं| लेकिन हमारी आज की यह पोस्ट जरा अलग होने वाली है क्योंकि अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे अभिनेताओं और अभिनेत्रियों से मिलाने जा रहे हैं जिनका जन्म दिल्ली या फिर मुंबई जैसे किसी बड़े शहर में नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में हुआ है, लेकिन आज इन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर हिंदी फिल्म जगत में अपनी अच्छी खासी पहचान बना ली है और आज इनकी गिनती बॉलीवुड के नामी सितारों में की जाती है…
राजपाल यादव
अपनी बेहतरीन कॉमेडी और शानदार एक्टिंग के दम पर अभिनेता राजपाल यादव ने आज हिंदी फिल्म जगत में अपनी एक तगड़ी पहचान बना ली है और आज हमारे देश में उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में मौजूद है| पर आपकी जानकारी के लिए बता दें, राजपाल यादव मुंबई या दिल्ली जैसे किसी बड़े शहर में नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के ही शाहजहांपुर में जन्मे हैं|
अनुष्का शर्मा
बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और जानी-मानी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की गिनती आज इंडस्ट्री की कुछ बेहद पॉपुलर और सफल अभिनेत्रियों में की जाती है| अनुष्का शर्मा की बात करें तो 1 मई, 1988 को अयोध्या में इनका जन्म हुआ था पर आज अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर आज यह ग्लैमर की दुनिया का एक बड़ा नाम बन चुकी हैं|
नसीरुद्दीन शाह
हिंदी फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने अपने फिल्मी करियर में कई एक से बढ़कर एक हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और यही वजह है कि आज काफी वक्त से फिल्म इंडस्ट्री से दूर होने के बावजूद भी इन्हें और उनके अभिनय को याद किया जाता है| बताते चलें, अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का जन्म 20 जुलाई, 1950 को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुआ था|
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
अपनी बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी और दमदार एक्टिंग के दम पर लाखों दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब इंडस्ट्री के टॉप अभिनेताओं में गिने जाने लगे हैं| बात करने का नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तो, 19 मई, 1974 को उत्तर प्रदेश के बुढ़ाना में इनका जन्म हुआ था| इन्होंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरे दिनों को देखा है|
दिशा पटानी
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की बेहद हॉट और ग्लैमरस अभिनेत्रियों में शामिल एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपनी खूबसूरती और शानदार एक्टिंग से आज इंडस्ट्री की कुछ सफल अभिनेत्रियों में शामिल हो चुकी हैं| बात करें अगर दिशा पाटनी की, तो इनका जन्म 13 जून 1992 को उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में हुआ था|
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन का नाम इस सूची में देखकर आपको शायद पहली नजर में थोड़ी हैरानी हुई होगी| पर आपकी जानकारी के लिए बता दें, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्म भी उत्तर प्रदेश में ही हुआ है| अमिताभ बच्चन की बात करें तो इनका जन्म 11 अक्टूबर, 1942 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शहर में हुआ था|