अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको बॉलीवुड फिल्मों में इस्तेमाल हुई कुछ ऐसी एक्सेसरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी नीलामी फिल्मों के रिलीज के बाद लाखों- करोड़ों रुपयों में की गई थी| ऐसा इसलिए क्योंकि अभिनेताओं या अभिनेत्रियों द्वारा फिल्मों में इन एक्सेसरीज का इस्तेमाल किया गया था, इस वजह से इनकी नीलामी काफी भारी कीमतों में की गई थी| हम एक-एक करके आपको एक्सेसरीज के बारे में बताते हैं और साथ ही उनकी कीमतों से रूबरू कराते हैं जिनमें इनकी नीलामी की गई है…
‘लगान’ में आमिर खान का बल्ला
मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से अपनी पहचान रखने वाले बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म लगान एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी, जिसमें बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की थी| अगर आपने यह फिल्म देखी है तो आपको यह बात याद होगी कि आमिर खान को इस फिल्म में क्रिकेट बैट को इस्तेमाल करते हुए देखा गया था| तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस फिल्म में जिस क्रिकेट बैट का इस्तेमाल आमिर खान ने किया था, उसकी नीलामी लगभग 1 लाख 56 हजार रुपयों की भारी कीमत में की गई थी|
‘ओह माई गॉड’ में अक्षय कुमार का सूट
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ओ माय गॉड बॉलीवुड की लीक से हटकर बनी कुछ फिल्मों में एक थी| इस फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार को भगवान श्री कृष्ण के किरदार में दिखाया गया था और अक्षय कुमार ने भी इस किरदार को काफी बेहतरीन तरीके से निभाया था| ऐसे में अक्षय कुमार ने इस किरदार को निभाते हुए जिस सूट को पहना था, उसे लगभग 15 लाख रूपों में नीलाम किया गया था|
‘जीने के है चार दिन’ गाने में इस्तेमाल हुई सलमान खान की टॉवल
फिल्म मुझसे शादी करोगी रिलीज होने के बाद इस फिल्म का सॉन्ग जीने के हैं चार दिन काफी अधिक पॉपुलर हुआ था और खास तौर पर इस गाने में अभिनेता सलमान खान के शानदार डांस को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था| डांस स्टेप में सलमान खान ने एक टॉवल का इस्तेमाल किया था, जिसे बाद में एक ऑनलाइन पोर्टल पर भेजने के लिए रखा गया था| और आपको यह बात जानकर शायद थोड़ी हैरानी होगी सलमान खान का वह टॉवल लगभग 1 लाख 42 हजार रुपयों की भारी कीमत में नीलाम हुआ था|
शाहरुख खान की ‘डूडल’ पेंटिंग
हिंदी फिल्म जगत में किंग खान के नाम से अपनी पहचान रखने वाले अभिनेता शाहरुख खान की सिर्फ एक डूडल पेंटिंग बेहद ही भारी कीमत में नीलाम की गई थी| शाहरुख खान की टोटल पेंटिंग को लगभग 2 लाख रुपए की कीमत में नीलाम किया गया था| बता दे, नीलामी के दौरान इस डूडल पेंटिंग की काफी अधिक चर्चाएं हुई थी|
‘देवदास’ में माधुरी दीक्षित का लहंगा
बीते 90 के दशक की बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को फिल्म देवदास के एक गाने में हरे रंग के खूबसूरत लहंगे में देखा गया था| यह गाना उस वक्त काफी पॉपुलर हुआ था जिसका नाम मार डाला था| बता दे, फिल्म के रिलीज के बाद इस लहंगे की कीमत काफी अधिक बढ़ गई थी और इसकी नीलामी लगभग 3 करोड़ रुपयों की भारी कीमत में हुई थी|