बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का परिवार आज हिंदी फिल्म जगत के कुछ सबसे अधिक चर्चाओं में रहने वाले परिवारों में शामिल है| ऐसा इसलिए क्योंकि अमिताभ बच्चन के परिवार के लगभग सभी सदस्य बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े रह चुके हैं इसी वजह से अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी खबरों को लेकर भी बच्चन परिवार के सदस्यों को अक्सर चर्चाओं में देखा जाता है|
फिर चाहे बात खुद अमिताभ बच्चन की हो या उनकी पत्नी जया बच्चन की, दोनों ही बीते 90 के दशक के मशहूर सितारों में शामिल रहे हैं| तो वहीं दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन और उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन भी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अच्छी खासी पहचान रखते हैं| हालांकि अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा, फिल्म जगत से दूर हैं, लेकिन बच्चन परिवार का हिस्सा होने की वजह से अपनी असल जिंदगी से जुड़ी खबरों को लेकर वह भी अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं|
ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको अमिताभ बच्चन और उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन की एक ऐसी आदत से आपको रूबरू कराने जा रहे हैं, जिसे अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन और उनकी बेटी श्वेता बच्चन दोनों ने ही नाराजगी जाहिर की है|
बात करें अगर जया बच्चन की तो उन्होंने अमिताभ बच्चन को लेकर उन्हीं के पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति में अपनी नाराजगी जताई थी और वहीं दूसरी तरफ उनकी बेटी श्वेता नंदा ने अपनी भाभी ऐश्वर्या राय के ऊपर टॉक शो कॉफी विद करण के दौरान नाराजगी जाहिर की थी| और दिलचस्प बात यह है कि अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय की इस आदत में एक समानता भी है जिस वजह से परिवार के सभी लोग इनकी इस आदत से वाकिफ हैं…
दरअसल, ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन की आदत फोन से जुड़ी हुई है जिसके बारे में खुद जया बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के दौरान बताया था कि वह कभी भी वक्त पर फोन नहीं उठाते हैं और ना ही मैसेज का जवाब देते हैं| तो वहीं दूसरी तरफ श्वेता ने भी यही बात कॉफी विद करण शो के दौरान बताई थी कि उनके पिता अमिताभ बच्चन ही नहीं बल्कि उनकी भाभी ऐश्वर्या राय बच्चन की भी यही आदत है, जो ना तो फोन उठाती हैं और ना ही मैसेज का रिप्लाई देती हैं|
इसके अलावा अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन मैं एक और समानता रही है, और यह समानता इनकी आवाज से जुड़ी हुई है| बात उस वक्त की है जब यह दोनों ही सितारे अपने कैरियर की शुरुआत कर रहे थे, जहां पर अपनी आवाज के चलते अमिताभ बच्चन को आकाशवाणी में न्यूज रीडर के लिए रिजेक्ट कर दिया गया था, तो वहीं दूसरी तरफ ऐश्वर्या राय को डबिंग आर्टिस्ट की जॉब में इंजेक्शन का सामना करना पड़ा था|
पर जैसा कि अमूमन कहा जाता है कि जो होता है अच्छे के लिए होता है, अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय पर बखूबी बैठता है| क्योंकि अगर अमिताभ बच्चन एक न्यूजरीडर और ऐश्वर्या राय एक डबिंग आर्टिस्ट के रूप में सिलेक्ट हो जाते, तो यह कभी भी अभिनय की दुनिया में कदम नहीं रखते और इनके फिल्मी कैरियर का तो सवाल ही नहीं पैदा होता|