90 के दशक में अपनी खूबसूरत अदाओं और बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने वाली करिश्मा कपूर आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है| करिश्मा कपूर ने फिल्म प्रेम कैदी से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और इस फिल्म के बाद करिश्मा कपूर ने बैक टू बैक कई सुपर डुपर हिट फिल्मों में अभिनय किया और अपने दमदार अदाकारी के बदौलत हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने में कामयाब हुई|
करिश्मा कपूर के दादाजी यानी कि बॉलीवुड के शोमैन कहे जाने वाले राज कपूर को इस बात का पहले से ही आभास हो चुका था कि उनकी पोती करिश्मा कपूर फिल्म इंडस्ट्री पर राज करेगी और बॉलीवुड की एक सफल अभिनेत्री के तौर पर जारी जाएगी| हालांकि इसके बावजूद भी राज कपूर ने अपनी पोती करिश्मा कपूर के सामने नायिका बनने के लिए एक शर्त रखी थी और इस बारे में खुद करिश्मा कपूर ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था तो आइए जानते हैं क्या थी वह शर्त|
बता दे करिश्मा कपूर ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस विषय पर बात करते हुए कहा था कि,” मेरा पूरा परिवार अभिनेता और अभिनेत्रियों से भरा हुआ है| मेरे पिता और उनके भाइयों ने भी बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्रियों के साथ शादी की है और यदि वो लोग अभिनेत्रियों के साथ शादी कर सकते हैं तो वे फिल्मों में काम क्यों नहीं कर सकती| करिश्मा कपूर ने बताया था कि कपूर परिवार के बारे में कहा जाता था कि कपूर परिवार की बहू में फिल्मों में काम नहीं करती लेकिन यह सिर्फ लोगों की गलतफहमी थी|
इसके अलावा करिश्मा कपूर ने अपने दादाजी यानी कि राज कपूर के बारे में भी कई बातें बताएं और उन्होंने बताया कि ,’मेरे दादाजी हमेशा से यह जानते थे कि मैं एक अभिनेत्री बनूंगी पर मुझे यह मालूम नहीं था कि सबको ऐसा क्यों लगता है और यहां तक कि मेरे पिता भी हमेशा मुझे अभिनेत्री बनने के लिए बढ़ावा देते थे और वह मुझसे कहा करते थे कि कपूर परिवार का नाम कभी भी नीचे मत आने देना”|
करिश्मा कपूर ने राज कपूर की बातों को याद करते हुए बताया कि,” मेरे दादाजी हमेशा मुझसे कहा करते थे कि,” लोलो बेबी मुझे मालूम है कि आप एक दिन अभिनेत्री जरूर बनोगी लेकिन मैं आपसे सिर्फ एक ही बात कहना चाहता हूं और वह यह है कि यदि आप भविष्य में अभिनेत्री बनती है तो आप अपना सबसे बेस्ट देना और यदि ऐसा नहीं हो सकेगा तो अभिनेत्री मत बनना”|
करिश्मा कपूर ने अपने इसी इंटरव्यू के दौरान अपने दादाजी राज कपूर के कहे गए कुछ खास शब्दों के बारे में बात करते हुए बताया था कि जब मैंने अभिनेत्री बनकर फिल्मों में काम करने का फैसला किया था तभी मेरे दादाजी ने मुझसे कहा था कि,” यह ग्लैमर इंडस्ट्री है, गुलाब से सजा हुआ बेड नहीं है और यहां पर सफलता पाने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी”|बता दे करिश्मा कपूर ने महज 17 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और अपनी मेहनत और काबिलियत के बदौलत फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है|