अभी बीते कुछ वक्त पहले ही रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म द इंटर्नल्स इन दिनों मार्वल की फैंस के बीच काफी चर्चाओं में चल रही है| आपने भी अगर इस फिल्म को देखा है तो शायद आपने भी इस बात पर गौर किया होगा कि इस फिल्म में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री कभी एक जाना माना चेहरा नजर आया है और ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट में हम उन्हीं के बारे में बात करने जा रहे हैं| द इंटर्नल्स में नजर आए यह बॉलीवुड एक्टर कोई और नहीं बल्कि हरीश पटेल हैं, जो फिल्म की शूटिंग के चलते लंदन रवाना हुए थे| पर उनकी गैरमौजूदगी में लोगों को ऐसा लगने लगा था कि हरीश अब इस दुनिया को भी अलविदा कह गए हैं|
‘द इटर्नल्स’ से हरीश पटेल ने सबको चौंकाया
अभिनेता हरीश पटेल ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी फिल्म द रिटर्न उसका ट्रेलर देखने के बाद उनके बारे में अचानक ही कई लोगों ने बात करना शुरू कर दिया था| उन्होंने बताया कि अचानक कि वह काफी चर्चाओं का विषय बन गए थे, और उन्हें इन्हीं चर्चाओं के बीच ऐसा पता चला था कि कई लोग ऐसा बात चुके हैं कि वह भी दुनिया में ही मौजूद नहीं है| इस पर अभिनेता ने अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि लोगों ने इस तरह का निष्कर्ष निकालने से पहले एक बार उनसे पूछना जरूरी क्यों नहीं समझा|
‘गूगल पर ही सर्च कर लेते, मर गया या जिंदा हूं’
बातचीत के दौरान हरीश ने आगे कहा कि लोग इस बारे में गूगल पर भी सर्च कर सकते थे कि आखिर हरीश पटेल अब कहां गए, या फिर वह जीवित है या नहीं| यह बात तो जरूरी नहीं है कि अगर वह भारत में काम नहीं कर रहे हैं, तो इसका मतलब वह है ही नहीं| जानकारी के लिए बता दें, अभिनेता हरीश पटेल को आज अधिकतर लोग साल 1998 में आई बॉलीवुड फिल्म गुंडा में निभाए गए उनके ईबू हटेला के किरदार के लिए ही जानते हैं|
14 साल बाद अचानक मिला लोगों का प्यार
हरीश ने आगे बताया कि उन्होंने एक कलाकार के रूप में यूके में काफी कुछ हासिल किया है और एक्टिंग से उन्हें एक बार फिर से लोगों का प्यार पाने का मौका मिला था| उन्होंने बताया कि डाइट आना उसको देखने के बाद एकदम से पूरे 14 सालों बाद उनके पास लोगों का इतना सारा प्यार आया है| बताते चलें, अभिनेता हरीश पटेल ने अपने कैरियर में फिल्मों के साथ-साथ नाटकों और टीवी शोज में भी काम किया है|
‘दुनिया बहुत बड़ी है’
आगे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने को लेकर हुई बातचीत में अभिनेता ने बताया कि दुनिया बहुत बड़ी है, आप कब तक के कुएं में मेंढक बने रहेंगे| उन्होंने कहा कि आज बाहर आकर दुनिया को देखने की जरूरत है और इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इंसान अपनी भावना और विचारों का आदान प्रदान करें| उन्होंने आगे यह कहा कि लोगों को यह सोचना बंद करना होगा कि अगर कोई व्यक्ति घर पर बेकार बैठा है तो ऐसा कैसे इसलिए हो सकता है कि वह लोगों की नजरों से दूर रहना चाहता है, बल्कि ऐसा भी हो सकता है कि वह किसी बड़े सपने पर काम कर रहा हो|