मिस यूनिवर्स जैसे नामी किताब से सम्मानित की जा चुकी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत और मशहूर अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खूबसूरती और शानदार एक्टिंग के दम पर लाखों दिलों में अपनी एक अहम पहचान बनाई है| पर अगर सुष्मिता सेन के कैरियर की बात करें तो, अभिनेत्री ने इस बारे में बातचीत के दौरान बताया था कि फिल्म इंडस्ट्री में एक अच्छे करियर के बाद भी कमबैक के दौरान काम की तलाश करते वक्त उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था|
ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट में हम इसी विषय पर बात करने जा रहे हैं और आपको एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के फिल्मी कैरियर के शुरुआती कैरियर के उस दौर से रूबरू कराने जा रहे हैं…
सबसे पहले अगर बात करें सुष्मिता सेन के बॉलीवुड कैरियर की, तो इन्होंने साल 1996 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म दस्तक के जरिए इंडस्ट्री में कदम रखा था| लेकिन सुष्मिता सेन को लगभग 3 सालों बाद, साल 1999 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म बीवी नंबर वन मैं नजर आने के बाद असर लोकप्रियता हासिल हुई थी, और इस फिल्म में सुष्मिता सेन को बेस्ट सर्पोटिंग एक्ट्रेस कैटेगरी का फिल्म फेयर अवार्ड भी हासिल हुआ था| अपने इस फिल्म के बाद सुष्मिता सेन एक के बाद एक कई फिल्मों में नजर आई और एक्ट्रेस सफलता की सीढ़ियां चढ़ती चली गई|
तकरीबन 10 से 12 साल फिल्म इंडस्ट्री में बिताने के बाद अभिनेत्री ने फिल्मी दुनिया से ब्रेक लेने का फैसला ले लिया| लेकिन अब एक बार फिर से सुष्मिता सेन एक्टिंग की दुनिया में एंट्री करने का निर्णय लिया है| सुष्मिता सेन के लिए सिल्वर स्क्रीन से दूर रहना काफी चैलेंजिंग रहा और अब जब उन्होंने वापस ही का फैसला लिया है तो यह सफर उनके लिए थोड़ा और कठिन हो गया है| इस वापसी के सफर में उन्हें कई दिक्कतों से भी गुजरना पड़ा|
सुष्मिता सेन ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने अपनी लंबे ब्रेक और कम बैक को लेकर बातचीत की है जिसमें उन्होंने इंडस्ट्री के फेस में आई परेशानियों का जिक्र किया है| सुष्मिता सेन के मुताबिक, ब्रेक के दौरान सुष्मिता सेन के बच्चे उनकी पहली प्रायोरिटी बन गए थे, जिस वजह से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाकर अपने बच्चों की परवरिश करने का निर्णय लिया था|
उन दिनों सुष्मिता सेन को यह पता चला कि वह क्या करना चाहती हैं और क्या नहीं| लेकिन उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में कमबैक करना इतना भी आसान नहीं रहा और इस बार भी उन्हें काम मिलने में काफी वक्त लगा|
हिंदी सिनेमा के बारे में सुष्मिता सेन ने बताया कि मेनस्ट्रीम सिनेमा से अभिनेत्री को वहां से नहीं हुआ जिसकी वह हकदार थी और वह जिसकी चाहत रखती थी| उन्होंने बताया कि उनकी नेटवर्किंग स्किल्स भी काफी खराब थी, जिस वजह से उन्हें काम मिलने में काफी दिक्कतें आई|
जानकारी के लिए बता दें, अभिनेत्री सुष्मिता सेन को आखरी बार साल 2010 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘दूल्हा मिल गया’ में देखा गया था| और अभी भी थे कुछ वक्त पहले ही सुष्मिता ने वेब सीरीज के आर्या के जरिए बीते साल 2020 में वापस ही की है|