90 के दशक की बेहद खूबसूरत और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में काफी ऊपर नजर आने वाली एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित आज अपनी खूबसूरती और बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ अपने डांसिंग टैलेंट की बदौलत लाखों दिलों पर राज करती है| माधुरी दीक्षित आज अपने चाहने वालों के बीच धक-धक गर्ल के नाम से जानी जाती हैं, जो आज भले ही फिल्म इंडस्ट्री से दूर है लेकिन इसके बावजूद भी अपने फैंस के बीच माधुरी अक्सर चर्चाओं का विषय बनी रहती है|

ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट में हम एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के बारे में ही बात करने जा रहे हैं, और आपको अभिनेत्री के फिल्मी करियर में आए एक ऐसे वक्त से आपको रूबरू कराने जा रहे हैं, जब माधुरी दीक्षित को खुद को फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित करने के लिए तमाम परिस्थितियों से गुजरना पड़ा था…

अगर आज की कहे तो माधुरी दीक्षित की उम्र 54 साल हो चुकी है और बीते काफी लंबे वक्त से माधुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी असक्रिय है, लेकिन आज भी माधुरी दीक्षित अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं| लेकिन, अगर अभिनेत्री के शुरुआती दिनों की बात करें तो उन दिनों माधुरी दीक्षित को बॉलीवुड में अपना कैरियर बनाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा था जिसका खुलासा अभिनेत्री ने अपने एक इंटरव्यू में किया था और बताया था कि कैसे रंग रूप और लुक्स की वजह से जगह जगह पर उनका मजाक बनाया गया था|

माधुरी दीक्षित ने हाल ही में रेडियो जॉकी सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक बातचीत की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि फिल्म इंडस्ट्री में जब वह नई नहीं आई थी तो कई लोगों ने उसे ऐसा कहा था कि वह एक हीरोइन जैसी नहीं दिखती हैं, क्योंकि उनकी उम्र कम है और इसके अलावा को मराठी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने के साथ-साथ बहुत छोटी नजर आती हैं| उनके मुताबिक उस वक्त लोगों ने एक अभिनेत्री को कैसा नजर आना चाहिए, इसे लेकर एक अलग ही धारणा बना रखी थी|

बातचीत के दौरान माधुरी दीक्षित ने आगे बताया कि कल की मां वाकई एक बहुत ही मजबूत महिला थी और वह हमेशा उनसे बस यही कहती थी कि अच्छा काम करो तो पहचान जरूर हासिल होगी| और उन्होंने हमेशा अपनी मां की सलाह मानी| उनकी मां ऐसा भी कहा करती थी कि एक बार सफलता हासिल होने के बाद लो बाकी सारी बातें भूल जाते हैं|

बात करें अगर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के बॉलीवुड कैरियर की, तो उन्होंने साल 1984 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म अबोध के जरिए हिंदी फिल्म जगत में डेब्यू किया था, लेकिन इस फिल्म के रिलीज होने के लगभग 4 सालों बाद साल 1988 में आई बॉलीवुड फिल्म तेजाब के बाद माधुरी दीक्षित को वह लोकप्रियता हासिल हुई जिसकी अभिनेत्री हकदार थी|

अगर अभी की कहे तो माधुरी दीक्षित बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से भले ही दूर है, लेकिन आज भी वह ग्लैमर की दुनिया का हिस्सा है| माधुरी दीक्षित अभी बीते कुछ वक्त पहले ही फेमस डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 3 में भी नजर आई थी| माधुरी दीक्षित इससे पहले भी कई डांस रियलिटी शोस में बतौर जज नजर आ चुकी हैं|

By Anisha