स्टार प्लस टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले बेहद लोकप्रिय और शानदार धारावाहिक कसौटी जिंदगी की के दूसरे अध्याय में कोमोलिका के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने अपने हसीन लुक और दमदार अभिनय से लाखों दर्शकों के दिलों में अपनी एक अहम पहचान बनाई है और आज उनकी गिनती टीवी जगत की कुछ बेहद पॉपुलर अभिनेत्रियों में की जाती है, और इसी वजह से आज उर्वशी ढोलकिया की एक अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी मौजूद है|
उर्वशी की बात करें तो, उन्होंने महज 6 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था| अपने फिल्मी कैरियर के दौरान बीच में लगभग 4 सालों तक अभिनेत्री एक्टिंग की दुनिया से दूर हो गई थी, लेकिन इसके बाद नागिन 6′ में नजर आकर उन्होंने सच में बहुत ही जबरदस्त अंदाज में वापस ही की है, और उर्वशी के इस नया अवतार को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं|
लेकिन अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया की असल जिंदगी में आए एक ऐसे वक्त से रूबरू कराने जा रहे हैं, जब अभिनेत्री काफी दिक्कत और परेशानियों भरे दौर से गुजर रही थी…
बात करें अगर अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया की असल जिंदगी की, तो जब उनकी उम्र महज 16 साल ही थी, तभी उनकी शादी हो गई थी| लेकिन लगभग 2 सालों बाद ही, उनका यह शादी का रिश्ता खत्म हो गया, और उन दिनों अभिनेत्री की उम्र महज 18 साल ही थी, जिसे आप खुद ही इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि उर्वशी के लिए छोटी सी उम्र में ऐसे वक्त को देखना और उससे गुजरना, किस तरह का अनुभव रहा होगा|
उर्वशी के तलाक से ज्यादा भी हैरान कर देने वाली बात तो यह थी कि जिस वक्त अभिनेत्री का तलाक हुआ था, उस वक्त पति से अलग होने के बाद वह प्रेग्नेंट भी थी और ऐसे में खुद के दम पर ही उन्हें अपनी दोनों बेटों की परवरिश करनी पड़ी| हालांकि उस मुश्किल वक्त में अभिनेत्री कुछ वक्त के लिए अपने माता-पिता के साथ रहने के लिए चली गई थी|
अभी हाल ही में दिए गए अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपने बुरे वक्त के बारे में बातचीत की थी, और उन्होंने बताया था कि उन्होंने अपनी जिंदगी में एक ऐसा वक्त भी देखा है जब उनके पास अपने बच्चों की स्कूल की फीस भरने के भी पैसे नहीं बचे थे| उन्होंने बताया कि उस वक्त उन्हें लगभग 3 हजार रुपयों की जरूरत थी, जिसके लिए उन्होंने एक शो का पायलट एपिसोड शूट किया था, लेकिन उसके बाद भी निर्माताओं द्वारा उन्हें सिर्फ आधी पेमेंट ही की गई थी|
उर्वशी ने बातचीत के दौरान आगे कहा कि अगर आपके पास अपने बच्चों की शिक्षा के लिए 1500 रुपए नहीं है, तो आप उस स्थिति में क्या करेंगे| आपको बुरा लगेगा और आपको निराशा भी होगी, लेकिन आज जब अभिनेत्री अपने उस वक्त को देखती है तो उन्हें लगता है कि यह वक्त भी उनकी जिंदगी में जरूरी था| उर्वशी ने कहा कि जिंदगी आपको बहुत सारी बाधाएं और मुश्किलें देती है, जिनसे बस आगे बढ़ते जाना आपका कर्तव्य है|