साउथ सिनेमा के रॉकिंग स्टार यश आज इंडस्ट्री के टॉप अभिनेताओं में शामिल होने के साथ-साथ हाईएस्ट पैड एक्टर्स इन भी शामिल है| अभिनेता यश की बात करें तो, गुजरे साल 2018 में रिलीज हुई इनके फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 ने खूब धमाल मचाया था, और अपने बजट से कहीं अधिक कमाई की थी| ऐसे में फैंस के बीच इस फिल्म के अगले सीक्वल का क्रेज काफी अधिक बढ़ गया था और ऐसे में आने वाली 14 अप्रैल, 2022 की तारीख को केजीएफ चैप्टर 2 रिलीज होने वाली है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं|
ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट में हम इसी फिल्म के लीड एक्टर यश के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर आज यह सफलता का ये मुकाम हासिल किया है| यश की बात करें तो, उनके लिए इस मुकाम को हासिल करना कभी भी इतना आसान नहीं था, क्योंकि वह एक मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखते थे और फिल्म इंडस्ट्री में उनकी कोई बड़ी पकड़ नहीं थी|
अगर अभिनेता के शुरुआती दिनों की बात करें तो, कर्नाटक के हसन जिले में स्थित एक छोटे से गांव में एक मिडिल क्लास परिवार में इनका जन्म हुआ था, आरती पिता बीएमटीसी ट्रांसपोर्ट सर्विस में एक ड्राइवर का काम करते थे| और उनकी मां एक हाउसवाइफ हुआ करते थे| बचपन के दिनों में अभिनेता का नाम यश नहीं बल्कि नवीन कुमार गौड़ा हुआ करता था|
अपने शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने महाजन एजुकेशन सोसाइटी से प्री यूनिवर्सिटी कोर्स किया था, और इसके बाद उन्होंने बेनाका ड्रामा ट्रूप ज्वाइन किया था| बात करें अगर यश के एक्टिंग कैरियर की, इन्होंने नंदा गोकुल नाम के टीवी सीरियल के जरिए अभिनय की शुरुआत की थी, इसके बाद यह कई अन्य पॉपुलर सीरियल्स में छोटे रोज निभाते भी नजर आए|
इसके बाद साल 2010 में पहली बार अभिनेता यश एक कमर्शियल सोलो हिट मूवी में नजर आए, जिसका नाम Modalasala था| इसके बाद दोबारा यश ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और फिर साल 2010 में ही यश की एक और फिल्म Kirataka रिलीज हुई, और इस फिल्म को भी जबरदस्त कमर्शियल सक्सेस हासिल हुई| इसके बाद यह एक के बाद एक लकी, जानू, ड्रामा, गुगली, मास्टरपीस जैसी कहीं डर सुपरहिट फिल्मों में नजर आए| और फिर आज एक ऐसा वक्त आ गया है जब फिल्में सिर्फ यश के नाम से हिट हो जाते हैं|
लेकिन यश की किस्मत को इतनी शोहरत मंजूर नहीं थी| और शायद इसी वजह से साल 2018 में यश फिल्म केजीएफ में रॉकी भाई के किरदार में नजर आए, जिसने सिर्फ दक्षिण भारत में ही नहीं बल्कि पूरे देश में एक सुपरस्टार अभिनेता के रूप में पहचान दिलाई और उनकी फिल्में कन्नड़ सिनेमा की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई|
अगर आज की कहे तो अभिनेता यश, सिर्फ एक फिल्म में नजर आने के लिए तकरीबन 15 से 20 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं| लेकिन फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 की लोकप्रियता को देखते हुए, यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले दिनों में उनका कैरियर ग्राफ और अधिक ऊंचाइयों पर पहुंचने वाला है|