बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है और इन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से फिल्म इंडस्ट्री में एक बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है| विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल’ हाल ही में बीते 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इस फिल्म में अनुपम खेर ने अहम भूमिका निभाई है और अपनी बेहतरीन अदाकारी से अनुपम खेर ने अपने किरदार को जीवंत करने में कोई कसर नहीं छोड़ा है |

यही वजह है कि फिल्म में अनुपम खेर की अदाकारी को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है| ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को रिलीज हुए काफी दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों तक पहुंच रहे हैं और इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस भी मिल रहा है|

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)


फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के रिलीज होने के बाद से ही अभिनेता अनुपम खेर भी लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं और वही इस फिल्म से जुड़े काफी सारे पोस्ट भी अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है और वही अब एक बार फिर से अनुपम खेर अपनी एक पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं दरअसल हाल ही में अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपने पिताजी पुष्करनाथ जी की एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर की है|

इस तस्वीर को शेयर करते हुए अभिनेता ने एक प्यारा सा कैप्शन भी दिया है| अनुपम खेर ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में यह लिखा है कि,” ये मेरे पिता #पुष्करनाथ जी के साथ मेरी आखिरी तस्वीर थी। इस तस्वीर को खिंचवाने के 11 दिन बाद ही इस दुनिया को अलविदा कह गए थे |पृथ्वी पर सबसे सरल आत्मा। कभी किसी का दिल नहीं दुखाया। अपनी दया से उन्होंने सभी के जीवन को छू लिया। एक साधारण आदमी, लेकिन एक असाधारण पिता। वह कश्मीर अपने घर जाने के लिए तरस गए परंतु जा ना सके| हम उन्हें याद करते हैं #TheKashmirFiles में मेरा प्रदर्शन उन्हें समर्पित है।’

अनुपम खेर की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है और ये पोस्ट अभिनेता के फैन्स के दिलों को भी छू रही है | अनुपम खेर की इस तस्वीर पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और एक सोशल मीडिया यूजर ने अनुपम खेर की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है कि,” एक बेटा अपने पिता को सबसे अच्छी श्रद्धांजलि कला की सुंदरता के माध्यम से दे सकता है”|

वही एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है कि,” सर आपका लाइफटाइम अवॉर्ड वही है जो काम आपने किया है, आपने एक बेटे के रूप में अपने कर्तव्य को पूर्ण किया है और अब आप मेरे लिए सफलता का अर्थ बन चुके हैं”| इस तरह से सोशल मीडिया पर अनुपम खेर की इस पोस्ट पर फैन्स जमकर प्यार बरसा रहे हैं और कमेंट करके अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं|

गौरतलब है कि विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल’ में सन 1990 में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की कहानी को बखूबी दर्शाया गया है जिसे आज तक पूरा देश अंजान था| फिल्म की कहानी दर्शकों का दिल छू गई है और यह फिल्म देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर में काफी पसंद की जा रही है| इस फिल्म में अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार जैसे कई दिग्गज स्टार अपनी अदाकारी का जादू बिखेरा है|

By Anisha