हिंदी फिल्म के लीजेंडरी अभिनेता धर्मेंद्र और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की जोड़ी आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बेहद मशहूर और चर्चित कपल्स में शामिल है| धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बात करें तो, इन दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने जितना ऑनस्क्रीन पसंद किया था, उतना ही इनकी जोड़ी को ऑफस्क्रीन भी फैंस द्वारा सराहा गया है|
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने 2 मई, 1980 में एक दूसरे के साथ शादी रचाई थी, और ऐसे में बीती 2 मई, 2022 की तारीख को इन्होंने अपनी शादी की 42 वीं सालगिरह सेलिब्रेट की है| सालगिरह के खास मौके पर एक तरफ जहां धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के लाखों फैंस ने इन्हें एनिवर्सरी की ढेरों शुभकामनाएं दी हैं, वहीं दूसरी तरफ धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने भी अपनी सालगिरह के इस मौके को काफी खुशहाल अंदाज में सेलिब्रेट किया है और एक दूसरे को विश भी किया है|
सालगिरह के इस खास मौके पर हेमा मालिनी ने एक रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए बेहद खास अंदाज में धर्मेंद्र को सालगिरह की शुभकामनाएं दी हैं| जिसमें एक तरफ जहां हेमा मालिनी क्रीम कलर की साड़ी में स्माइल करते हुए बेहद खूबसूरत तरीके से पोज दे रही हैं, वहीं दूसरी तरफ धर्मेंद्र भी इस तस्वीर में सफेद कलर की शर्ट पहने हुए पोज देते नजर आ रहे हैं|
इस तस्वीर को शेयर करते हुए देना मालिनी ने कैप्शन में लिखा है-‘ आज हमारी वेडिंग एनिवर्सरी है| खुशियों भरे इतने साल|हमारे प्यारे बच्चों और नाती, पोते-पोतियों के लिए मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं। मैं हमारे शुभचिंतकों का भी शुक्रिया अदा करती हूं। मैं सच में धन्य हूं।’
बात करें अगर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के रिश्ते की, तो साल 1970 में रिलीज हुई फिल्म तुम हंसी में जवा के सेट पर यह दोनों सितारे एक दूसरे के साथ नजर आए थे, पर इसी फिल्म के सेट पर इन के बीच रिश्ते की शुरुआत हुई थी| लेकिन, उन दिनों धर्मेंद्र पहले से एक शादीशुदा शख्स थे, क्योंकि महज 19 साल की उम्र में ही धर्मेंद्र की शादी प्रकाश कौर के साथ हो गई थी, और इसी के साथ-साथ को कुछ दो बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के पिता भी बन चुके थे|
लेकिन, आखिरकार धर्मेंद्र में हेमा मालिनी के साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ा लिया, और फिर साल 1980 में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए| हालांकि, अपनी शादी की खातिर धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर से तलाक नहीं लिया, बल्कि हेमा मालिनी के साथ शादी करने के लिए उन्होंने इस्लाम धर्म को चुन लिया| जिसके बाद आज धर्मेंद्र और हेमा मालिनी कुल 2 बेटियों के पिता भी बन चुके हैं, जिनमें ईशा देओल और आहना देओल शामिल है|
वहीं दूसरी तरफ अगर बात करें हेमा मालिनी की, तो उन्होंने भी धर्मेंद्र की खातिर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दो दिग्गज सितारों संजीव कुमार और जितेंद्र के प्यार को ठुकराया था, जो उन दिनों ड्रीम गर्ल की खूबसूरती पर फ़िदा थे| जिनमें अभिनेता संजीव कुमार ने तो हेमा मालिनी से शादी ना होने के बाद ताउम्र शादी ही नहीं की|