भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ियों में शामिल युवराज सिंह अपने जमाने के दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाजी और बेहतरीन खेल प्रदर्शन से लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया था| अगर आज के कहे तो, युवराज सिंह भले ही क्रिकेट के दुनिया से दूर हो चुके हैं, पर आज भी सोशल मीडिया के जरिए वह आज भी अपने फैंस के साथ कनेक्टेड रहते हैं और उन्हें अक्सर फैंस के साथ अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी तमाम अपडेट्स को शेयर करते हुए देखा जाता है|
ऐसे में मदर्स डे के खास मौके पर अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए के जरिए युवराज सिंह ने एक बार फिर से एक पोस्ट शेयर की थी, जो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रही है, और अपनी आज की इस पोस्ट में हम उनकी द्वारा शेयर की गई इसी पोस्ट के बारे में बात करने जा रहे हैं|
View this post on Instagram
यह बात तो हम सभी को पता ही है कि अभी से लगभग 4 महीनों पहले युवराज सिंह एक बेटे के पिता बने थे, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने फैंस के साथ शेयर की थी| पर अब मदर्स डे के मौके पर उन्होंने अपनी पत्नी हेजल कीच और अपने बेटे के साथ एक विडियो शेयर की है, और इसी के साथ-साथ इस विडियो को शेयर करते हुए उन्होंने एक काफी लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा है, जिसके जरिए उन्होंने काफी बातें शेयर की है|
युवराज सिंह ने अपने इस वीडियो को ना केवल अपनी पत्नी और बेटे के लिए शेयर किया है, बल्कि मदर्स डे के इस खास दिन पर उन्होंने माताओं को यह वीडियो समर्पित किया है| साथ ही, क्योंकि इस वीडियो में युवराज सिंह अपने बेटे के साथ पहली बार नजर आए हैं, इस वजह से उनका यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है| जिसे ना केवल उनके फैंस जमकर पसंद करते हुए नजर आ रहे हैं, बल्कि इसके साथ साथ उनके इस वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया देते भी नजर आ रहे हैं|
युवराज ने क्या लिखा?
अपने इस वीडियो को शेयर करते हो युवराज सिंह ने कैप्शन में लिखा है कि इस मदर्स डे पर वह अपने पिता बनने की कहानी साझा करते हुए बेहद खुश हैं उनका मानना है कि यादों के लिए वह एक चीज जो सबसे अच्छी कर सकते हैं, वह साथ में अपने बच्चे की परवरिश करना है| बच्चे के कपड़े बदलना, उसे खाना खिलाना और तमाम अन्य चीजें वह सीख रहे थे, पर उनकी पत्नी हेजल इसमें निपुण थी|
युवराज सिंह ने आगे बताया कि वह एक ऐसे बूटकैंप का भी हिस्सा बने थे, जहां पर उन्होंने पिता बनने के बाद बच्चों का पालन पोषण करने का तरीका और कई काम सीखे थे| आगे उन्होंने लिखा कि ना केवल मदर्स डे बल्कि हर दिन अपने साथी के साथ मिलकर बच्चे की परवरिश करने का वादा करें|
जानकारी के लिए बता दें, क्रिकेटर युवराज सिंह ने बीते साल 2016 में 30 नवंबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच के साथ शादी रचाई थी, और अपनी शादी के तकरीबन 5 सालों बाद आखिरकार अब यह दोनों एक बेटे के पेरेंट्स भी बन चुके है|