बीते 90 के दशक की कुछ बेहद खूबसूरत और मशहूर अभिनेत्रियों में शामिल एक्ट्रेस महिमा चौधरी बीते काफी वक्त पहले फिल्मी दुनिया से दूर हो चुके हैं| पर इसके बावजूद भी आज महिमा चौधरी अक्सर खबरों और सुर्खियों में बनी रहती हैं| महिमा की बात करें तो, अभिनेत्री की उम्र 48 साल हो चुकी है, लेकिन इन दिनों एक्ट्रेस को लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही है कि वह बीते काफी वक्त से कैंसर की बीमारी से जूझ रही हैं और कीमोथेरेपी के वजह से अब उनके सिर पर बाल भी नहीं है|

लेकिन इसी बीच अब महिमा चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह स्माइल करती हुई नजर आ रही हैं और उनके चेहरे पर एक आशा की किरण नजर आ रही है| इस वीडियो की बात करें तो, बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर द्वारा शेयर किया गया है, जिसमें उन्होंने महिमा चौधरी की हिम्मत और उनके जीने के अनोखे अंदाज को शब्दों में बयां किया है|

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

इसके साथ साथ अनुपम खेर ने इस बात का भी जिक्र किया है कि अपनी जिंदगी के इस मुश्किल वक्त से उतरने के बाद आने वाले दिनों में शायद महिमा चौधरी फिर से अभिनय की दुनिया में भी वापसी करने वाली है|इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा है कि उन्होंने लगभग 1 महीने पहले महिमा चौधरी को फोन किया था, जब वह अपने एक जरूरी प्ले के लिए यूएस में थे|

उस वक्त हुई बातचीत के दौरान उनकी कन्वर्सेशन एक अलग ही मोड़ पर चली गई, और इसी बातचीत के दौरान महिमा ने उन्हें बताया कि वह ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी से जूझ रही है| लेकिन, उनका जीवन जीने का तरीका और एटीट्यूड कई इस तरह की गंभीर बीमारी से जूझ रही महिलाओं को हिम्मत दे सकता है|

आगे अनुपम खेर ने बताया कि वह ऐसा चाहती थी कि लोगों के साथ इस जर्नी को डिस्क्लोज करने में वह उनकी मदद करें, और लोगों को यह पूरी कहानी बताने में हिस्सा बने| अनुपम खेर के मुताबिक महिमा चौधरी ने उनकी तारीफ की, लेकिन अनुपम खेर ने कहा कि वास्तव में महिमा चौधरी एक हीरो है और वह अपने सभी दोस्तों से महिमा के लिए प्यार और बहुत सारी दुआओं की कामना करते हैं| अंत में उन्होंने बताया कि महिमा चौधरी अब दोबारा से उड़ान भरने के लिए तैयार हैं, और जो भी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर किसी की खोज में है, उनके पास इस ब्रिलियंस को पाने का मौका है|

अनुपम खेर द्वारा शेयर किए गए वीडियो की बात करें तो, इसमें महिमा चौधरी अपने एक्सपीरियंस को शेयर करती हुई नजर आई है और उन्होंने बताया है कि किस तरह जब पहली बार मिले इस बीमारी का पता चला था तो वह घबरा गई थी और रोने लगी थी| पर उस मुश्किल वक्त में उनकी बहन उनके साथ थी और उन्होंने उनका हौसला बढ़ाया और उन्हें समझाया कि डॉक्टरों द्वारा बताया गया है कि इसका ट्रीटमेंट है और इलाज के बाद में पूरी तरह से स्वस्थ हो सकते हैं| और इसीलिए वह एक 17वी सदी की महिला की तरह रियेक्ट ना करें|

By Akash