बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे कई सारे स्टार किड्स हमारे बीच मौजूद हैं, जो किसी न किसी वजह से अक्सर खबरों और सुर्खियों में बने रहते हैं| ऐसे में आज की अपनी इस पोस्ट में भी हम बॉलीवुड के एक ऐसे ही पॉपुलर स्टार किड के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो अपनी अपकमिंग फिल्म की खबरों के बाद इन दिनों काफी सुर्खियों में नजर आ रहे हैं| बॉलीवुड के स्टार किड कोई और नहीं बल्कि, 90 के दशक की बेहद मशहूर और खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दासानी है, जो आने वाले दिनों में अपनी अपकमिंग फिल्म निकम्मा में नजर आने वाले हैं| लेकिन, इसी दौरान अभिमन्यु का एक इंटरव्यू इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है|
जिसमें उन्होंने अपने दर्द को बयां किया है और लोगों द्वारा उन्हें स्टारकिड और नेपोटिज्म प्रोडक्ट जैसी बातें कहीं जाने पर बात की है| इसके अलावा अभिमन्यु का ऐसा भी कहना है कि एक बॉलीवुड सेलिब्रिटी का बेटा होने की वजह से उन्हें फायदा तो अधिक नहीं मिला, लेकिन कुछ खामियाजा जरूर उठाना पड़ा है|
अपने शुरुआती दिनों के बारे में उन्होंने बताया था कि उन्हें दसवीं क्लास में एक जूनियर से प्यार हुआ था, जो कि एक एथलीट थी आज के बाद उनके मन में ख्याल आया कि अब तो एथलीट ही बनना पड़ेगा| के बाद गर्मी की छुट्टियों में उन्होंने अपना वजन कम किया और काफी मेहनत के बाद 11वीं में उनके एब्स भी आ गए थे| इस दौरान उन्होंने स्टेट लेवल फुटबॉल, हैंडबॉल खेला आवाज मिले और वह उनके लिए उनका पहला रिलेशनशिप था, जिसने उन्हें स्कूल का बेस्ट एथलीट बना दिया|
इसके बाद फिल्मी दुनिया में अपने सफर की बात करते हुए उन्होंने बताया कि जब मशहूर निर्देशक रोहन सिप्पी अपनी फिल्म दम मारो दम बना रहे थे, तब अभिमन्यु ने उन्हें अप्रोच किया था, जिसके बाद रोहन सिप्पी ने उन्हें इंटर्न बनने के लिए कहा था और इसके बाद उनका फिल्मों की ओर झुकाव बड़ा| वरना, इससे पहले तो उन्होंने एक्टर बनने के बारे में भी नहीं सोचा था|
अभिमन्यु ने बताया कि एक समय तक तो वो इंडस्ट्री से पूरी तरह दूर थे, और पहली फिल्म आने तक उन्हें कोई जानता तक नहीं था और ना ही उन्हें यह पता था कि इंडस्ट्री काम कैसे करती है| उन्हें बस इतना पता था कि उनकी मां कभी एक एक्ट्रेस हुआ करती थी, लेकिन लोग मिलकर उनके ऊपर बेवजह नेपोटिज्म शब्द थोपते है, और इसी वजह से उन्हें सारा नेगेटिव मिल गया है| शायद इसी वजह से उसका फायदा तो उन्हें जीरो मिला लेकिन उसके चलते उन्हें दिक्कतें कई सारी झेलनी पड़ी|
आगे उन्होंने बताया कि वह 2009 से इंडस्ट्री में है और उन्हें लेकर लोग ऐसा कहते हैं कि उन्हें रातों-रात सफलता मिली है| पर उनके मुताबिक जब उनके पहली फिल्म आई थी, तो ना तो किसी ने ट्वीट किया था और ना ही किसी ने उनका इंटरव्यू किया था और जब उनकी फिल्म को इंटरनेशनल अवार्ड मिला तो भी इस बारे में कुछ नहीं लिखा| बल्कि इसकी जगह लोग आकर पूछते थे कि उनके लिए तो यह आसान रहा होगा ना|
अभिमन्यु ने बताया कि अपने शुरुआती दिनों में सिर्फ एक फिल्म में काम पाने के लिए उन्होंने डेढ़ महीने तक ऑडिशन दिया था और साल 2015 में फिल्म साइन करने के बाद 2019 में उनकी फिल्म आई थी| और इसके बाद उनकी दूसरी फिल्म 2018 में साइन हुई, जो कि 2022 में आने वाली है|