बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल इन दिनों अपनी वेब सीरीज आश्रम 3 को लेकर कुछ सुर्खियां बटोर रहे हैं और इस वेब सीरीज में बॉबी देओल ने अपने जबरदस्त अभिनय से हर किसी का दिल जीत लिया है| बॉबी देओल इंडस्ट्री के एक बेहद ही पॉपुलर और हैंडसम अभिनेताओं में से एक हैं और एक समय में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी बॉबी देओल का सिक्का खूब चलता था और जिस वक्त बॉबी देओल ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था उस वक्त बॉबी देओल के हैंडसम लुक और बेहतरीन अभिनय कौशल को देखने के बाद लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया था बॉबी देओल आने वाले समय के सबसे बड़े सुपरस्टार बनेंगे|
वही करियर के शुरुआती दिनों में बॉबी देओल की लोकप्रियता काफी जबरदस्त थी और फिल्मों में एंट्री लेते हैं बॉबी देओल रातों-रात स्टार बन गए थे| बॉबी देओल की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट साबित हुई है और अपनी इन्हीं फिल्मों के बदौलत बॉबी देओल ने फिल्म इंडस्ट्री में और दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई थी| एक समय में बॉबी देओल के फिल्मों के गाने लोगों के जुबान पर बसे हुए थे परंतु धीरे-धीरे अचानक से बॉबी देओल के स्टारडम में लगातार गिरावट आनी शुरू हो गई और उनका अच्छा खासा करियर बुरी तरह से फ्लॉप हो गया|
बॉबी देओल के करियर का ग्राफ धीरे-धीरे गिरता गया और वह इंडस्ट्री से गायब होते चले गए| बॉबी देओल की जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था जब उनके पास कोई भी काम नहीं था और वह घर पर खाली बैठे थे जबकि बॉबी देओल के साथ करियर की शुरुआत करने वाले के साथ कलाकारों के पास बड़े-बड़े प्रोजेक्ट हुआ करते थे | इस वजह से बॉबी देओल को बहुत दुख होता था और वह इस दर्द से गुजर चुके हैं|
वही आज के समय में जब लोग बॉबी देओल के बेटे के बारे में यह कहते हैं कि बॉबी देओल का बेटा तो गुड लुकिंग है और वो इंडस्ट्री का सुपरस्टार जरूर बनेगा तो इस पर बॉबी देओल ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपने विचार व्यक्त किए हैं और उन्होंने अपने बेटे के फ्यूचर प्लान के बारे में भी जानकारी दी है| बॉबी देओल ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपने बेटे के बारे में बात करते हुए कहा कि,” मैं जानता हूं कि फिल्म इंडस्ट्री में क्या हो सकता है और गुड लुकिंग होना इस बात की गारंटी बिल्कुल भी नहीं होती कि आप फिल्मों में सुपरस्टार बन जाएंगे.. क्योंकि मेरे बारे में भी हमेशा ऐसा कहा जाता था परंतु मेरे साथ क्या हुआ यह सब जानते हैं..|
बॉबी देओल ने आगे कहा कि मेरा बेटा फिलहाल अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रहा है और वह बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा है| मैं भी यही चाहता हूं कि मेरा बेटा पहले अपनी पढ़ाई पूरी करें और उसके बाद भी फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाएं| क्योंकि आज के समय में एजुकेशन बहुत जरूरी है और यदि आप एक्टिंग की दुनिया में फेल भी हो जाते हैं तब पर भी आपके पास कुछ और करने का विकल्प रहेगा और आप कोई और काम कर सकते हैं क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री में आपकी सफलता का कोई गारंटी नहीं है |
आपको कब तक ऑडियंस देखना पसंद करेगी इस बारे में भी कुछ कहा नहीं जा सकता और किसी को भी नहीं पता की फ्यूचर में क्या होने वाला है|लीजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल ने यह भी कहा कि मैं खुद इस चीज का उदाहरण हूं और एक स्टार किड होने की वजह से मैंने अपनी एजुकेशन पर ध्यान नहीं दिया जिसका खामियाजा मुझे भुगतना पड़ा था | इसीलिए मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे सबसे पहले अपनी एजुकेशन पर फोकस करें और उसके बाद एक्टिंग की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाएं|