हमारे बॉलीवुड में कई ऐसे चाइल्ड आर्टिस्ट रहे है जिन्होंने अपनी क्यूट अदाओं से हर किसी को अपना दीवाना बनाया है पर ये नन्हे सितारे बतौर एक्टर एक्ट्रेस बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने मे नाकामयाब रहे है और आज के इस पोस्ट में हम आपको ऐसे ही कुछ चाइल्ड आर्टिस्ट में बारे में बताने जा रहे है जो की 80 और 90 के दशक में अपनी अदाकारी और क्यूटनेस से लोगो के दिलों पर राज किये थे पर बड़े होने के बाद इन्होने एक्टिंग जगत से दुरी बना ली और आज गुमनामी से अपनी जिंदगी बिता रहे है तो आइये देखते है इस लिस्ट में किन किन बाल कलाकारों का नाम शामिल है
मास्टर रवि
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मास्टर रवि का नाम इस लिस्ट में शामिल है और मास्टर रवि साल 1976 में फिल्म ‘फकीरा’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बॉलीवुड में डेब्यू किये थे और वही इन्होने अमिताभ के साथ फिल्म कुली से अपने शानदार एक्टिंग और क्यूटनेस से हर किसी को अपना दीवाना बनाया है और वही इन दिनों मास्टर रवि एक्टिंग जगत से दुरी बनाने के बाद मल्टीनैशनल कंपनी में एडमिन डिपार्टमेंट में हेड के पद पर कार्यरत है|
फहीम अजानी
इस लिस्ट में अगला नाम फहीम अजानी है और इन्हें बॉलीवुड में राजू के नाम से जाना जाता है और इन्होने बाल कलाकार के रूप में परिचय, ‘बावर्ची’, ‘अभिमान’, ‘दाग’, ‘अंखियों के झरोखों से’, ‘किताब’, ‘चितचोर’, ‘अफसाना प्यार का’, ‘शतरंज’, ‘खुद्दार’, ‘साजन चले ससुराल’ जैसी कई सुपरहिट मूवीज मे काम किया है और वही इन दिनों फहीम एक्टिंग जगत से दूर हो चुके है |
तनवी हेगड़े
इस लिस्ट में अगला नामा तनवी हेगड़े का शामिल है और तनवी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट टीवी के सुपरहिट शो ‘सोनपरी’ में फ्रूटी के किरदार में नजर आई थी और काफी ज्यादा पोपुलर हुई थी इसके साथ ही तनवी ने कई फिल्मों में भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया है पर बतौर एक्ट्रेस तनवी का करियर कुछ खास नहीं रहा है इन ड़ों ये मराठी मूवीज में काम कर रही है |
मयूर राज वर्मा
इस लिस्ट में अगला नाम मयूर राज वर्मा का है और मयूर ने फिल्मो में अमिताभ बच्चन के बचपन का किरदार काफी निभाया है क्योंकि उनकी शक्ल काफी हद तक बिग बी से मिलती थी उर उस दौर में तो मयूर राज वर्मा को यंग अमिताभ बच्चन भी कहा जाने लगा था और वही अब मयूर राज वर्मा काफी लम्बे सकत से एक्टिंग इंडस्ट्री से दूर है और अपने बिज़नस पर ध्यान दे रहे है |
शाहिंदा बेग
इस लिस्ट में शाहिंदा बेग का नाम भी शामिल है और शाहिंदा बेग ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बेबी गुड्डू के किरदार से काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी हांसिल की थी और 80 के दशक में शाहिंदा बेग ने कई सुपरहिट मूवीज जैसे की ‘औलाद’, ‘समुंदर’, ‘घर घर की कहानी’, ‘मुल्जिम’, ‘नगीना’ में काम किया है और इन दिनों शाहिंदा बेग एक्टिंग वर्ल्ड से दूर हो चुकी है और ये दुबई में अमीरात एयरलाइंस में जॉब करती है|
सत्यजीत पुरी
इस लिस्ट में अगला नाम सत्यजीत पुरी का शामिल है और इन्होने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ में देवानंद के बचपन के रोल में नजर आये थे और इन दिनों ये एक्टिंग जगत से दूर है और निर्देशन के फील्ड में अपना करियर बनाने में लगे है |
विशाल देसाई
इस लिस्ट में अगला नाम विशाल देसाई का शामिल है और विशाल ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया है और वही अमिताभ के साथ भी विशाल कई मूवीज में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आ चुके है उअर अब काफी समय से विशाल एक्टिंग वर्ल्ड से दूर है |