हमारे हिंदी सिनेमा के कुछ सबसे बेहतरीन और उम्दा अभिनेताओं में शामिल एक्टर नसीरुद्दीन शाह अपने दमदार अभिनय और डायलॉग डिलीवरी के दम पर ना केवल लाखों फैंस के दिलों में खुद की एक तगड़ी पहचान बना चुके हैं, बल्कि इसके साथ-साथ आज नसरुद्दीन शाह आज हमारी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सीनियर अभिनेताओं में भी शामिल हैं|
नसरुद्दीन शाह की बात करें तो, अभिनेता ने बीते साल 1975 में अपने कैरियर की शुरुआत की थी, और वर्तमान समय में उनके कैरियर में 140 से अधिक फिल्में शामिल हैं, जिससे आप इस बात का आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि नसरुद्दीन शाह का हिंदी फिल्म जगत में कितना बड़ा योगदान रहा है| वहीं अगर असल जिंदगी की बात करें तो, बीते साल 1982 में रत्ना पाठक के साथ दूसरी शादी रचाई थी और आज अभिनेता कुल 3 बच्चों के पिता है, जिनमें इनके दो बेटे विवान शाह और इमाद शाह सहित बेटी हिबा शाह शामिल है|
ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट में हम आपको अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की बेटी हिबा शाह से मिलाने जा रहे हैं, जो अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए अभिनय की दुनिया में अपने कैरियर बना चुके हैं और आज उनके कैरियर में कई शानदार फिल्मों के साथ-साथ टीवी सीरियल्स के नाम भी शामिल है, जिनमें नजर आते हुए वह लाखों फैंस के बीच अपनी एक खास पहचान बना चुके हैं|
अगर नसरुद्दीन शाह की बेटी हिबा शाह के कैरियर की बात करें तो, खास तौर पर आज यह टीवी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस के रूप में अपनी पहचान रखती हैं, जिन्होंने बेहद लोकप्रिय और मशहूर टीवी सीरियल बालिका वधू से घर-घर में लाखों दर्शकों के बीच खुद की एक खास पहचान बनाई थी और इन्हें सीरियल में निभाए गए अपने दादी माँ के किरदार के लिए आज भी याद किया जाता है| बालिका वधू के अलावा हिबा शाह को सीरियल अफसोस में भी देखा जा चुका है और इसके साथ साथ अगर उनकी फिल्मों की बात करें तो, इसमें ‘तेरे इश्क में कुर्बान’, ‘बियोंड थे क्लाउड्स’, ‘घोस्ट स्टोरीज’, ‘पूर्णा’ और ‘कुकीज’ जैसे कुछ फिल्मों के नाम शामिल हैं|
अगर वर्तमान समय की बात करें तो, एक्ट्रेस हिबा शाह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और उन्हें सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ कनेक्टेड रहते हुए भी देखा जाता है| हालांकि, हिबा शाह एक्टिंग की दुनिया में कामयाब जरूर रही हैं, लेकिन आज भी वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी प्राइवेट रहती हैं और इसके साथ साथ उन्हें मीडिया और लाइमलाइट से भी अधिकतर दूर दूर ही देखा जाता है, जिस वजह से सोशल मीडिया पर उनकी उतनी अधिक फैन फॉलोइंग नहीं है|
आपकी जानकारी के लिए बता दें, हिबा शाह को अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की पहली पत्नी परवीन ने जन्म दिया था, और ऐसे में जब नसीरुद्दीन शाह और परवीन का तलाक हो गया था, वह अपनी बेटी को लेकर ईरान चली गई और ऐसे में उन्होंने ईरान में ही अपनी बेटी का पालन पोषण किया| हालांकि, हिमा शाह बाद में भारत आ गई और इसके बाद काफी समय से वह अपने पिता नसरुद्दीन शाह के साथ ही रह रही हैं|