हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता राहुल देव अपनी जबरदस्त अभिनय और शानदार पर्सनालिटी के लिए जाने जाते हैं| राहुल देव की प्रोफेशनल लाइफ जितनी सुपरहिट रही है उतनी ही इनकी पर्सनल लाइफ उतार-चढ़ाव भरी रही है और अभिनेता की निजी जिंदगी की बात करें तो राहुल देव एक सिंगल फादर है और पत्नी के गुजर जाने के बाद राहुल देव अपने बेटे की परवरिश अकेले ही कर रहे हैं| हाल ही में राहुल देव ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ बातें शेयर की है|
गौरतलब है कि अभिनेता राहुल देव ने साल 1998 में रीना देव नाम की लड़की के साथ शादी की थी और इस शादी से राहुल देव और रीना का एक बेटा हुआ जिसका नाम इन्होंने सिद्धार्थ देव रखा | वही शादी के कुछ साल बाद ही राहुल देव की पत्नी रीना कैंसर की वजह से जिंदगी की जंग हार कर इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गई| वही पत्नी के गुजर जाने के बाद राहुल देव ने दूसरी शादी नहीं की बल्कि उन्होंने एक सिंगल फादर बनकर अपने बेटे की जिम्मेदारी उठाने का फैसला किया |
एक्टर अकेले ही अपने बेटे की परवरिश कर रहे हैं और उसे मां और पिता दोनों का प्यार देने में कोई कमी नहीं छोड़ते| वही इस बारे में बात करते हुए अभिनेता ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपना दर्द बयां किया है|राहुल देव ने अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह कई बार काफी असुरक्षित महसूस करते हैं क्योंकि वह अपने बेटे के लिए माता और पिता दोनों का रोल निभा रहे हैं इसके साथ ही अभिनेता ने यह भी कहा कि सिंगल पैरंट होना इतना आसान नहीं होता है जितना फिल्मों में दिखाया जाता है|
राहुल ने कहा कि ऐसी कई बातें हैं जिन्हें मैं याद नहीं करना चाहता और मैं बस यही दुआ करूंगा कि किसी को भी उन हालातों का सामना ना करना पड़े जो मुझे करना पड़ा| फिल्मों में यह सब आसान लगता है परंतु असल जिंदगी में यह आसान नहीं है..”|आपको बता दें राहुल देव को लेकर अभी कुछ समय पहले ऐसी खबरें सामने आई थी कि वह काफी समय से मुग्धा गोडसे नाम की मशहूर मॉडल को डेट कर रहे हैं और इन दोनों की उम्र में 14 साल का बड़ा एजकैप है परंतु उम्र में अंतर होने के बाद भी यह दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं|
वही फैंस को भी इन दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार है| वही मुग्धा ने भी अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए कहा था कि,” जब आप किसी से प्यार करते हैं तो आप केवल प्यार में होते हैं और उस वक्त उम्र कोई भी मायने नहीं रखती| यह बात सच है कि राहुल मुझसे उम्र में 14 साल बड़े हैं लेकिन मेरा यह मानना है कि हम दोनों के बीच यह एज डिफरेंस केवल एक संख्या है| वही आप प्यार और रिश्ते की बात करते हैं तो यह केवल दिल से बनाए जाते हैं..”|