मशहूर टीवी सीरिअल ‘कडवा सच’ और फिल्म ‘जन्म कुंडली’ में नजर आये एक्टर और डायरेक्टर तारिक शाह आज मुंबई में हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गये| मुंबई के ही एक नीजी अस्पताल में इन्होने अपनी अंतिम सांसें ली| बता दें के तारिक शाह शादीशुदा थे और इनकी पत्नी का नाम शोभा आनंद है और इस शादी से इनकी एक बेटी भी थी जिसका नाम सारा है| ऐसे में अपनी यह पोस्ट हमने तारिक शाह पर ही रखी है|

खबरों की माने तो तारिक को बीते लगभग 2 सालों से किडनी की बीमारियाँ यही और ऐसे में वो डायलिसिस के जरिये अपनी जिंदगी बिता रहे थे| तारिक का काफी लम्बे वक्त से इलाज़ चल रहा था और डॉक्टर्स भी उनके इलाज़ पर काफी मेहनत कर रहे थे पर अंतत अब ये शख्सियत हमारे बीच से हमेशा के लिए जा चुके है|

बता दें के तारिक शाह बेहद लम्बे वक्त से फिल्म जगत से दूर थे और इसकी मुख्य वजह भी इनकी नासाज़ तबियत ही थी| अपने काम को लेकर तारिक शाह काफी अधिक समर्पित थे और यही कारण था के इन्होने अपने शो का निर्देशन करने के बाद ही इंडस्ट्री से दूर होने का फैसला लिया| इस सब के साथ अगर बात करें इनके द्वारा की गयी कुछ अन्य फिल्मों की तो हम आपको बता दें के ‘बहार आने तक’, ‘मुंबई सेन्ट्रल’ और ‘गुमनाम’ जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया था|

वहीँ अगर बात करें तारिक शाह की पहली फिल्म की तो इन्होने साल 1980 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और इनकी पहली फिल्म कोई और नही बल्कि ब्लॉकबस्टर रही फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ थी| पर बड़ा रोल न मिलने के चलते इन्हें अधिक पहचान हासिल नही हो पायी थी| और अगर बात करें इनकी पूरे फ़िल्मी करियर की तो इन्होने अपने करियर में तकरीबन 25 फ़िल्में की थी|

 

वही दूसरी तरफ अगर बात करें इनकी नीजी जिंदगी की तो हम आपको बता दें के इन्होने शोमा संग शादी रचाई थी जो के 80 और 90 के दशक की एक बेहद जानी मानी एक्ट्रेस रही थी| तारिक नें अपने करियर के पीक पर शादी का फैसला ले लिया और फिर धीरे धीरे काम से भी ये दूर होते गये| बता दें के इनकी पत्नी शोमा भी एक बेहद जानी मानी और खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस रही थी जिन्होंने अपने करियर में एक से बढकर एक फ़िल्में की थी| इनमे कूली, जैसी करनी वैसी भरनी, हिम्मतवाला, जुदाई और जागीर जैसी फ़िल्में शामिल रही|

पर पति तारिक की तरह ही इनकी भी कहानी रही जहाँ इन्हें भी वो पहचान हासिल नही हो सकी जिसकी ये हकदार थी और फिर जैसे ही इन्होने फिल्म जगत से दूरी बनानी शुरू की तो ये गुमनामी के अँधेरे में खोती चली गयी| शोमा की कहें तो आज इनकी उम्र 63 साल है और पति तारिक के जाने से इन्हें बहुत ही बड़ा झटका लगा है और अब ये जिंदगी में अकेली भी हो गयी है|हालाँकि अब तारिक शाह हमारे बीच नही है पर आज भी अपनी की गयी फिल्मों के साथ ये हम सभी के दिलो में हमेशा रहने वाले हैं|

 

By Akash