सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा जगत के सबसे लोकप्रिय, सफल और बेहतरीन अभिनेताओं में से एक है जिनकी पापुलैरिटी सिर्फ देश में नहीं बल्कि दुनिया भर में देखने को मिलती है| अमिताभ बच्चन आज देश और दुनिया के लाखों-करोड़ों लोगों के लिए एक प्रेरणा बन चुके हैं | इंडस्ट्री में आज भी अमिताभ बच्चन का स्टारडम बरकरार है और वह फिल्मों में जो भी किरदार निभाते हैं उसमें जान फूकने में कोई कसर नहीं छोड़ते|
79 साल के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन जल्द ही 80 साल के होने वाले हैं | 11 अक्टूबर1942 को जन्मे अमिताभ बच्चन हर्षाली 11 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं परंतु आपको बता दे अमिताभ बच्चन केवल 11 अक्टूबर को ही नहीं बल्कि एक और दिन अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं और इसके पीछे एक खास वजह है जिसके बारे में हम आपको अपने आज के इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं|
अमिताभ बच्चन का फिल्मी कैरियर काफी सुपरहिट रहा है और इन्होंने अपने कैरियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है जिनकी बदौलत अमिताभ बच्चन ने बेशुमार नाम और शोहरत कमाया है| अमिताभ बच्चन का जन्म उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 11 अक्टूबर सन 1942 को हुआ था और आने वाले 11 अक्टूबर 2022 को अमिताभ बच्चन पूरे 80 साल के हो जाएंगे|
वही अमिताभ बच्चन के बारे में शायद ही आप जानते होंगे कि एक्टर हर साल 11 अक्टूबर के अलावा 2 अगस्त को भी अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं और इसके पीछे एक बड़ी वजह है| आपको बता दें साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म कुली में अमिताभ बच्चन नजर आए थे और इस फिल्म के शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन के साथ एक ऐसा हादसा हो गया था जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे|
24 जुलाई सन 1982 को अमिताभ बच्चन के साथ यह हादसा हुआ था और उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था| इस हादसे भी अमिताभ बच्चन बुरी तरह से घायल हो गए थे और कई दिनों तक वो हॉस्पिटल में एडमिट थे| वही इस हादसे की वजह से अमिताभ बच्चन की हालत काफी खराब हो गई थी जिसके चलते डॉक्टरों ने भी जवाब दे दिया था|
परंतु उस वक्त जो काम दवा ना कर सकी वह लाखों करोड़ों प्रशंसकों की दुआओं ने कर दिखाया जिसके बदौलत अमिताभ बच्चन सही सलामत अपने घर वापस लौट आए| बता दे 24 जुलाई सन 1982 को हॉस्पिटल में एडमिट हुए अमिताभ बच्चन जिंदगी और मौत से लड़ने की बाद 2 अगस्त सन 1982 को पहली बार अपना अंगूठा ही लाया था जिसके बाद एक्टर के प्रशंसकों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी|
वही इसके बाद से ही 2 अगस्त के दिन को अमिताभ बच्चन के फैंस इस रूप में देखते हैं कि इसी दिन अमिताभ बच्चन का दूसरा जन्म हुआ था और यही वजह है कि हर साल अमिताभ बच्चन 2 अगस्त को भी अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं| वही 24 सितंबर 1982 को अमिताभ बच्चन को हॉस्पिटल से छुट्टी मिली थी और वह अपने घर सही सलामत वापस आ गए थे|वही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद अमिताभ बच्चन बाहर खड़ी अपने तमाम प्रशंसकों से कहा था कि,” मौत पर विजय पाकर घर लौट रहा हूं..”|