बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता अन्नू कपूर आज किसी परिवाचय के मोहताज नहीं है और आज अन्नू कपूर बॉलीवुड में अपनी मेहनत और लगन के दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हुए है |अन्नू कपूर का एक्टिंग करियर बेहद ही शानदार रहा है और इन्होने बॉलीवुड में कई सुपरहिट मूवीज में काम किया है और लोगो के दिलो पर राज किये है |अन्नू कपूर आज जिस सफलता की ऊँचाइयों पर पहुंचे है वहां पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था और इन्होने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है और तब जाकर इन्हें ये सफलता हांसिल हुई है |आपको ये जानकर हैरानी होगी की एक समय में अन्नू कपूर को अपीन जीविका चलाने के लिए चाय और चूरन तक बेचना पड़ा था और इतने कठिन संघर्ष के बाद आज अन्नू कपूर इस जगह पर पहुंचे है |
अन्नू कपूर का जन्म 20 फरवरी सन 1950 में मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में हुआ था और अन्नू कपूर के पिता जी का नाम मदन लाल था जो की एक थियेटर चलाते थे और इनकी माँ एक टीचर थी और उन्हें महीने के मात्र 40 रुपये ही वेतन मिलते थे और अन्नू कपूर का बचपन बेहद ही गरीबी में बीता है और इन्होने अपने जीवन में बहुत कठिन वक्त देखा है और इनके घर की आर्थिक हालत इतनी खराब थी की अन्नू कपूर की पढाई भी पूरी नहीं हो पाई थी और वो अपने परिवार की मदद करने के लिए अपनी पढाई छोड़कर काम करने लगे थे और शुरुआती दौर में अन्नू कपूर के पास कोई काम नहीं था तब वो चाय और चूरन बेचकर अपने घरवालों को पैसे देते थे |
वही अन्नू कपूर को बचपन से ही एक्टिंग का बेहद शौक था और इन्होने साल साल 1983 में आई फ़िल्म मंडी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था पर इन्हें असली पहचान मिली थी इनकी फिल्म उत्सव से जो की काफी ज्यादा सुपरहिट हुई थी |वही अन्नू कपूर बॉलीवुड अभिनेता होने के साथ साथ छोटे पर्दे पर भी खूब नाम कमाए है और ये एक बेहतरीन होस्ट भी है |
वही बात करें अन्नू कपूर के मैरिड लाइफ की तो अन्नू कपूर ने अपने लाइफ में अब तक दो शादियाँ रचाई है जिसमे से पहली शादी इन्होने साल 1992 मे अनुपमा कपूर से की थी जो की उम्र में अन्नू कपूर से 17 साल छोटी थी और ये अमरीका की रहने वाली थी और अनुपमा और अन्नू के तीन बेटे इवाम, कवान और माहिर हैं।वही अन्नू कपूर की ये शादी ज्यादा दिनों तक टिक न पाई और शादी के 17 साल बाद ही अन्नू कपूर ने अनुपमा को डाइवोर्स दे दिया और दोनों अलग हो गये |
वही पहली पत्नी से अलग होने के बाद अन्नू कपूर ने 1995 में अरुणिता मुखर्जी से दूसरी शादी रचा ली और शादी के बाद अरुणिता मुखर्जी को इस बात की जानकारी हुई की अन्नू कपूर पहले से ही शादीशुदा था और वही दूसरी शादी से अन्नू कपूर और अरुणिता मुखर्जी साल 2001 में एक बेटी अराधिता के माता पिता बने थे |
वही अन्नू कपूर के बारे में कहा जाता था की अरुणिता मुखर्जी से शादी के बाद भी अपनी पहली पत्नी अनुपमा से छिप छिप कर होटल में मिलते थे और दोनों का अफेयर चलता था और जब इस बारे में अरुणिता मुखर्जी को पता चला तब उन्होंने अन्नू कपूर को डाइवोर्स दे दिया और इसके बाद साल 2008 में अन्नू कपूर ने अपनी पहली पत्नी अनुपमा से दोबारा शादी रचाकर अपना घर बसा लिए और आज ये अपने मैरिड लाइफ में बेहद ही खुश है |