अपने बेहद खूबसूरत लुक्स और अभिनय की कला से फिल्मी दुनिया में गजब की सफलता और लोकप्रियता हासिल करने वाली हमारे हिंदी सिनेमा की बेहद मशहूर और जानी-मानी अभिनेत्री स्मिता पाटिल आज भले ही हमारे बीच मौजूद नहीं है, लेकिन अपने एक्टिंग करियर के दम पर उन्होंने लाखों लोगों के दिलों में खुद की जो पहचान हासिल की है, उसकी वजह से आज भी उन्हें खबरों और सुर्खियों में देखा जाता है|
अगर असल जिंदगी की बात करें तो, इस बात की जानकारी कम ही लोगों को है लेकिन स्मिता पाटिल एक अभिनेत्री के तौर पर अपनी पहचान रखने के साथ-साथ एक बड़े घराने की बेटी के रूप में भी जानी जाती थी| अभिनय की दुनिया में आने के बाद स्मिता पाटिल की नजदीकियां इंडस्ट्री की जाने-माने अभिनेता राज बब्बर संग बड़ी थी, जिनके साथ अभिनेत्री की शादी भी हुई|
लेकिन, 13 दिसंबर, 1986 को स्मिता पाटिल हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गई, जिसकी वजह चाइल्डबर्थ कॉम्प्लिकेशंस बताई गयी थी| इसके अलावा अभिनेत्री से जुड़ी ऐसी खबरें भी सामने आई थी कि दुनिया छोड़ने से पहले ही अभिनेत्री को इस बात का एहसास हो चुका था कि उनके साथ ऐसी बड़ी अनहोनी होने वाली है|
बताया जाता है कि स्मिता पाटिल अपनी जिंदगी के अंतिम दिन से 1 दिन पहले बिल्कुल नॉर्मल थी| सुबह लगभग 6:00 बजे उन्होंने अपने बेटे प्रतीक को रोते हुए सुना, जिसके बाद वह उन्हें चुप कराने लगी| अपने बेटे को जन्म देने के लगभग 15 दिन बाद ही अभिनेत्री ने अपने बेटे प्रतीक का नाम करण भी किया, जिसके बाद एक्ट्रेस अपने बेटे को उसी नाम से बुलाने लगे|
रोते वक़्त अपने बेटे को चुप कराते हुए अभिनेत्री ने इस बात पर ध्यान दिया कि उनका बेटा प्रतीक अपने सिर को उनकी बॉडी से धीरे-धीरे दूर कर रहा है, जिसकी वजह एक्ट्रेस की बॉडी का बढ़ा हुआ तापमान था, जिसे प्रतीक महसूस कर पा रहे थे| ऐसे में स्मिता पाटिल ने सोचा कि शायद यह कोई इंफेक्शन है, जो शायद उनके बेटे को भी हो सकता है, जिस वजह से उन्हें अपने बेटे को भी लगभग 2 दिनों के लिए खुद से दूर कर दिया|
इस दौरान स्मिता के दिमाग में कई तरह की बातें आने लगी। उन्होंने अपनी बहनों को भी याद किया और राज बब्बर से हुई पहली मुलाकात को भी याद करने लगी। इसी बीच उनके पास डेली रूटीन के लिए डॉक्टर आए और उन्हें चेक करके चले गए।
अपने बेटे से दूर होने के बाद स्मिता के मन में तरह तरह की बातें आने लगे, जैसे कि एक्ट्रेस अपनी बहनों को याद करने लगी और राज बब्बर संग अपनी पहली मुलाकात को भी वह याद करने लगे, इस बीच उनके डेली रूटीन चेक करने के लिए डॉक्टर आए और चले गए| फिर राज बब्बर जब शाम को घर लौटे तो उन्होंने देखा कि स्मिता ने अपनी ट्यूब निकाल दी है और वह काफी अच्छा भी महसूस कर रहे हैं|
इसी बीच राज बब्बर को एक पार्टी में जाना था, जिसके लिए वह तैयार हो रहे थे और फिर स्मिता भी उनसे इस पार्टी में जाने की जिद करने लगी, जिस पर अभिनेता ने उन्हें मना कर दिया और घर पर ही रह कर आराम करने की सलाह दी| फिर बाद में तैयार होने के बाद अभिनेता ने देखा कि स्मिता का चेहरा पूरी तरह से पीला पड़ चुका है और उन्हें ब्लड वोमिट्स हो रहे हैं|
ऐसे में राज बब्बर ने उन्हें हॉस्पिटल ले जाने के लिए डॉक्टर को बुलाया लेकिन अपने सिर्फ 15 दिन के बेटे को अकेला छोड़कर एक्ट्रेस कहीं नहीं जाना चाहती थी, जिस वजह से वह लगातार रोती रही और ऐसे में रास्ते में ही उनकी हालत इतनी खराब हुई कि वह कोमा में चली गई और फिर अगले ही दिन एक्ट्रेस गुज़र गयी|