बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर का नाम इंडस्ट्री की सबसे फैशनेबल अभिनेत्रियों की सूची में शुमार है और अक्सर ही सोनम कपूर अपने स्टाइलिश लुक और खूबसूरत अंदाज को लेकर चर्चाओं में बनी रहती है| सोनम कपूर अपने फैशन सेंस के लिए भी बेहद मशहूर हैं और वह अपने इसी टैलेंट के बदौलत आम लड़कियों के साथ साथ इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियों को भी इंस्पायर किया है|
सोशल मीडिया पर भी सोनम कपूर की फैन फॉलोइंग काफी शानदार है और वह अक्सर ही अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चाओं में बनी रहती है| सोनम अपने स्टनिंग और ग्लैमरस लुक से हमेशा ही अपने प्रशंसकों का दिल जीतने में कामयाब होती है और आज सोनम कपूर अपने एक्टिंग कौशल के साथ-साथ अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए भी बेहद मशहूर है|
मौजूदा समय में भले ही सोनम कपूर एक चर्चित और फैशन आइकॉन बन चुकी हो लेकिन एक समय में सोनम कपूर बॉडी शमिंग और हार्मोनल बीमारियों को लेकर काफी ज्यादा ताने सुन चुकी है और अभी हाल ही में एक्ट्रेस ने इस बारे में खुद खुलासा किया है| सोनम कपूर ने हाल ही में बताया है कि खुद उनके रिश्तेदार उनकी बोर्डिंग शेविंग किया करते थे| उनकी हाइट और स्किन कलर को लेकर लोग भद्दे कमेंट करते थे और इतना ही नहीं सोनम कपूर की शादी होने पर भी लोग सवाल खड़े किया करते थे|
सोनम कपूर ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलासा करते हुए हाल ही में अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान बताया कि, “मैं जब टीनेज थी, तब मुझे कई हार्मोनल बीमारियां थीं, जो कि ज्यादातर लड़कियों में होती है| मेरे शरीर पर बहुत सारे बाल थे और मेरी चेहरे पर मुंहासे भी थे| मेरा रंग सांवला था| मेरे रंग रूप को देखकर मेरे पुराने रिश्तेदार मुझसे कहा करते थे कि,” कितनी सांवली हो गई हो.. और इतनी लंबी हो तुमसे शादी भला कौन करेगा..”|
सोनम कपूर ने आगे यह भी कहा कि आज बहुत सारी लड़कियों को सिर्फ इस वजह से भी पढ़ाया जाता है कि शादी के समय वह इसका जिक्र कर सके और उनके लुक को लड़के के हिसाब से सुंदर दिखने जैसा बनाने के लिए हर मुमकिन प्रयास किया जाता है| सोनम कपूर ने अपने कलर कांप्लेक्शन को लेकर अपनी इनसिक्योरिटी के बारे में कई बातें शेयर की और उन्होंने यह भी बताया कि इनके रंग रूप की वजह से उन्हें कई बार सोशल मीडिया पे ट्रोल भी किया जाता रहा है|
सोनम कपूर ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया था कि एक समय में वह बॉडी शमिंग की वजह से इतना परेशान हो गई थी कि उन्हें बैकलेस चोली पहनने में भी डर लगता था| उन्हें ऐसा लगता था कि यदि वह बैकलेस चोली पहनती है और उनकी पीठ दिखेगी लोग इस पर कैसा रिएक्शन देंगे दुबला पतला शरीर होने की वजह से उनके पीठ पर मांस नहीं सिर्फ हड्डियां नजर आती थी|
सोनम कपूर ने अपने इस इंटरव्यू में इस बात का भी खुलासा किया कि जब वह अपने टीनएज में थी उस दौरान उन्हें पीसीओएस (पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम) समस्या भी थी जिसके चलते उनका वेट काफी ज्यादा बढ़ गया था| सोनम कपूर ने बताया कि केवल 5 महीने के अंदर उनका वजन 35 किलोग्राम तक बढ़ गया था और इस तरह से वजन बढ़ना सोनम कपूर के लिए एक बहुत बड़ी समस्या बन गई थी और वह काफी परेशान हो गई थी| सोनम कपूर आज भले ही एक फैशन आईकॉन बन चुकी है परंतु एक समय में वह बॉडी शमिंग का दर्द भी झेल चुकी है|