अपनी सुरमयी आवाज और गाने के अपनी बेहद अनोखे अंदाज से आज भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में गजब की लोकप्रियता हासिल करने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने संगीत की दुनिया में अपना बेहद अहम योगदान दिया था और इसी कारण आज भले ही लता मंगेशकर हमारे बीच मौजूद नहीं है, लेकिन उन्हें आज भी उनकी मधुर आवाज और गानों के लिए याद किया जाता है, जिनमें अपनी आवाज देकर उन्होंने अपने आप को ही नही बल्कि गानों को भी अमर कर दिया|

बीती 6 फरवरी, 2022 की तारीख संगीत की दुनिया के लिए एक बेहद ही दुखद और अविस्मरणीय तारीख रही, क्योंकि इसी दिन स्वर कोकिला लता मंगेशकर हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गई| उस दौरान लता मंगेशकर से जुड़ी इस दुखद खबर को पाने वाले हर शख्स की आंखें नम हो गई और उनके करोड़ों फैंस के साथ साथ कई बेहद लोकप्रिय और मशहूर सितारे भी इस पर शोक व्यक्त करते हुए नजर आए|

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudarsan pattnaik (@sudarsansand)


अभी कुछ दिनों पहले ही बीती 6 फरवरी. 2023 की तारीख को लता मंगेशकर की पुण्यतिथि भी थी, जब उन्हें हमारे बीच से गुजरे हुए 1 साल का वक्त पूरा हो चुका है और ऐसे में उनकी पहली पुण्यतिथि के पर कई सितारों और उनके फैंस ने अपने अपने तरीके से उन्हें याद किया है और उन्हें ट्रिब्यूट देते हुए नजर आए हैं|

ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट में हम लता मंगेशकर के एक ऐसे ही फैन के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने स्वर कोकिला को उनकी पुण्यतिथि पर बेहद ही खास तरीके से याद किया है और बेहद ही अनोखे अंदाज में उन्हें एक ट्रिब्यूट दिया है| अपनी आज की इस पोस्ट में हम लता मंगेशकर के जिस फैन के बारे में बात करने जा रहे हैं, एक फेमस सैंड आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने समुद्र तट पर लता मंगेशकर के लिए एक खास आर्ट बनाते हुए उन्हें याद किया है|

अपनी इस पोस्ट में हम जिस सैंड आर्टिस्ट के बारे में बात करने जा रहे हैं, वो उड़ीसा के रहने वाले सुदर्शन पटनायक हैं, जिन्होंने उड़ीसा के ही पूरी समुद्र तट पर लता मंगेशकर की याद में उनके लिए एक बेहद भव्य और खूबसूरत सा सैंड आर्ट बनाया है| आपने इस सैंड आर्ट में उन्होंने पुराने जमाने के एक ग्रामोफोन के साथ लता मंगेशकर का चित्र बनाया है और उस पर उन्होंने लता मंगेशकर के लिए लिखा है-’ मेरी आवाज ही मेरी पहचान है!’ नीचे उन्होंने अपनी ओर से लता मंगेशकर के लिए लिखा है-’भारत रत्न लता जी के लिए एक ट्रिब्यूट…’

सुदर्शन पटनायक द्वारा डिजाइन किए गए इस सैंड आर्ट को अब उनके साथ साथ लता मंगेशकर के फैंस द्वारा खूब जमकर पसंद किया जा रहा है और इसके साथ साथ सभी उनके इस बेहद खूबसूरत और प्यारी अंदाज की भी खूब तारीफें करते हुए नजर आ रहे हैं, जिस तरह उन्होंने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है|

जानकारी के लिए बता दें, लता मंगेशकर ने बीते साल 2022 की 6 फरवरी की तारीख को अपनी अंतिम सांसे ली थी, जिसके तकरीबन 29 दिनों पहले से वो जीवन की जंग लड़ रही थी|

By Anisha