एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कलाकारों को कौन से किरदार किसके साथ निभाने का मौका मिल जाए इस बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता और आज हम आपको टेलीविजन इंडस्ट्री के कुछ ऐसे कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने ऑन स्क्रीन भाई बहन का किरदार निभाया परंतु असल जिंदगी में यह एक दूसरे को दिल दे बैठे जिनमें से कुछ ने तो शादी रचा कर अपना घर बसा लिया और वही कुछ ब्रेकअप के बाद एक दूसरे से अलग हो गए| तो आइए जानते हैं इस लिस्ट में किन-किन सितारों का नाम शामिल है
किश्वर मर्चेंट और सुयश रावत
टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘रिश्ता लिखेंगे हम नया’ में अभिनेत्री किश्वर मर्चेंट और सुरेश रावत स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए थे | इस सीरियल में दोनों भाई बहन के किरदार में नजर आए थे परंतु ऑन स्क्रीन भाई बहन का किरदार निभाने के बाद भी रियल लाइफ में इन दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था और वही कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इन दोनों ने शादी रचा कर एक दूजे को अपना हमसफर बना लिया|
रोहन मेहरा और कांची सिंह
टीवी का मोस्ट पॉपुलर धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभिनेता रोहन मेहरा और कांची सिंह भाई-बहन के रोल में नजर आए थे और भले ही कांची सिंह और रोहन मेहरा ऑन स्क्रीन भाई बहन के किरदार में नजर आ चुके हैं परंतु असल जिंदगी में इन दोनों के बीच प्यार हो गया था और सीरियल से बाहर होने के बाद इन दोनों ने अपने प्यार का खुलासा किया था|
रिंकू धवन और किरण करमाकर
रिंकू धवन और किरण करमाकर टेलीविजन इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे हैं और इन दोनों ने टीवी के मोस्ट पॉपुलर धारावाहिक “कहानी घर घर की” में स्क्रीन शेयर किया था और यह दोनों भाई-बहन की भूमिका में नजर आए थे परंतु असल जिंदगी में इन दोनों के बीच प्यार हो गया था| वहीं कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इन दोनों ने शादी भी रचा ली|
अविनाश सचदेव और शलमाली देसाई
इस लिस्ट में अगला नाम अविनाश सचदेव और शलमाली देसाई का नाम भी शामिल है | टीवी सीरियल ‘छोटी बहू’ में अविनाश और शलमाली देसाई भाई-बहन की भूमिका में नजर आए थे और वही सीरियल के सेट पर ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी जिसके बाद इन दोनों के बीच प्यार हो गया| वहीं साल 2017 में अविनाश और शलमाली देसाई ने विवाह रचा लिया|
चारू आसोपा और नीरज मालवीय
इस लिस्ट में अगला नाम एक्ट्रेस चारू आसोपा और नीरज मालवीय का शामिल है जिन्होंने सीरियल ‘मेरे अंगने में’ भाई बहन का किरदार निभाया था | वही सीरियल के सेट पर ही इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और धीरे-धीरे यह दोनों एक दूजे को दिल दे बैठे| वहीं साल 2016 में इस कपल की इंगेजमेंट की खबरें भी सामने आई थी परंतु इन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाया और दोनों का ब्रेकअप हो गया|
अभिषेक वर्मा और अदिति भाटिया
टीवी का मोस्ट पॉपुलर धारावाहिक “ये है मोहब्बतें” में अभिनेता अभिषेक वर्मा और अदिति भाटिया स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए थे और दोनों ने सीरियल में भाई-बहन का किरदार निभाया था| वही लंबे समय तक एक दूसरे के साथ काम करने के दौरान इन दोनों को प्यार हो गया परंतु इस कपल ने अपने रिश्ते के बारे में कभी भी खुलकर कोई भी बात नहीं की थी|
शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ :
टीवी के जाने-माने कपल दीपिका कक्कर और शोएब इब्राहिम की पहली मुलाकात टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का ‘ के सेट पर हुई थी और इन दोनों की दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदल गई जिसके बाद इन दोनों ने शादी भी रचा ली| वहीं साल 2017 में दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने सीरियल ‘कोई लौट के आया है’ में भाई बहन का किरदार निभाया था|
अमन वर्मा और वंदना लालवानी :
सीरियल ‘हमने ली है ओठ’ में अभिनेता अमन वर्मा और एक्ट्रेस वंदना लालवानी बहन भाई की भूमिका में नजर आये थे हालाँकि रियल लाइफ में ये दोनों एक दूजे से प्यार करने लगे और साल 2016 में दोनों ने शादी रचाकर घर बसा लिया |