शिक्षा की दुनिया में एक नई क्रान्ति की शुरुआत कर आज देशभर में मौजूद करोडो बच्चों के दिलों पर राज करने वाले PhysicsWallah के संस्थापक और सीईओ अलख पांडे आज अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर गजब की सफलता और लोकप्रियता को हासिल कर चुके हैं| अलख पांडे की बात करें तो, आज अपनी मेहनत और दृढ़ संकल्प के दम पर उन्होंने अपने उस सपने को सच कर दिखाया है, जिसके बारे में कभी सोचना भी उनके लिए एक सपने से कम नहीं था|
अलख पांडे ने आज देश की शिक्षा व्यवस्था में जो बदलाव लाए हैं, वह वाकई काबिले तारीफ है और इसी वजह से आज इंजीनियरिंग, बैंकिंग और मेडिकल जैसे तमाम अन्य एग्जाम्स की तैयारी करना कई करीब और मिडिल क्लास परिवार के बच्चों के लिए अब आसान होने के साथ-साथ काफी किफायती भी हो चुका है, और इसी सब की वजह से आज अलख पांडे लाखों बच्चों के हीरो बन चुके हैं|
पर अपनी आज की इस पोस्ट में हम अलख पांडे की प्रोफेशनल लाइफ नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिससे जुड़ी एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है|
दरअसल, बीती 22 फरवरी की तारीख को हमारे फिजिक्स वाला उर्फ़ अलख पांडे एक निजी समारोह के दौरान शादी के बंधन में बंध चुके हैं और अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी इस खुशखबरी को उन्होंने खुद ही अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अपने लाखों चाहने वालों के साथ साझा की हैं| अलख पांडे ने अपनी लेडी लव शिवानी दुबे को अपनी हमसफर के रूप में चुना है और अब वह अपनी पत्नी के साथ जिंदगी के एक नए सफर की शुरूआत करने जा रहे हैं|
सोशल मीडिया के जरिए अलख पांडे ने अपनी शादी की जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमे उनकी और शिवानी दुबे की जोड़ी बेहद ही खूबसूरत और प्यारी लग रही है| इन तस्वीरों में अलख पांडे जहां एक क्रीम कलर की शेरवानी पहने हुए सिर पर सेहरा बांधे और सनग्लासेस लगाए बेहद ही हैंडसम और शानदार लुक में नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी बन चुकी शिवानी इन तस्वीरों में एक लाल कलर का लहंगा पहने हुए ब्राइडल ज्वेलरी में सजकर बेहद प्यारी लग रही हैं|
अलख पांडे ने अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक काफी इमोशनल कर देने वाला कैप्शन भी लिखा है, जो उन्होंने अपने लाखों स्टूडेंट्स को डेडिकेट किया है| कैप्शन के जरिए अलख पांडे ने लिखा है- उनके लिए उन्हें समारोह में आमंत्रित करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि वह शादी की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं क्योंकि लाइव टेलीकास्ट भी अच्छा नहीं लगता।
इसके अलावा अलख पांडे ने अपने स्टूडेंट्स के लिए लिखा है- आप लोगों के साथ जीवन के साथ साल गुजर गए हैं बच्चों और इन 7 सालों में कई तरह के फेज़ आये हैं, जिसमें आप सभी ने हमारा साथ निभाया है| और अब शायद 22 फरवरी, 2023 की तारीख मेरी जिंदगी की सबसे यादगार तारीख होगी, जब शिवानी दुबे हमारी हमसफर बन चुकी हैं|
आपकी जानकारी के लिए बता दें, अलख पांडे की तरह उनकी पत्नी शिवानी दुबे भी उत्तर प्रदेश राज्य के प्रयागराज से ही ताल्लुक रखती हैं|