एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले ऐसे कई अभिनेता और अभिनेत्रियां आज हमारे बीच मौजूद हैं, जिन्होंने अपने लुक्स के साथ-साथ अपने अभिनय के अंदाज से लाखों फैंस के दिलों में खुद की जगह बनाई है और अच्छी खासी सफलता और लोकप्रियता हासिल की है| लेकिन, आज की हमारी यह पोस्ट देश के एक बेहद मशहूर और जाने-माने कवि से जुड़ी हुई है, जिन्होंने अपनी रचनाओं और लेखन कला से आज ना केवल लाखों दिलों को जीता है बल्कि इसके साथ साथ खूब नाम भी कमाया है|
अपनी आज की इस पोस्ट में हम जिस कवि के बारे में बात करने जा रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि डॉ कुमार विश्वास है, जिन्होंने सिर्फ अपनी लेखन कला और रचनाओं के दम पर खुद की पहचान बनाई है| लेकिन, आज की अपनी इस पोस्ट के जरिए हम आपको कुमार विश्वास की प्रोफेशनल लाइफ नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ अहम और दिलचस्प जानकारियां देने जा रहे हैं और आपको उनके परिवार और प्रेम कहानी से रूबरू कराने जा रहे हैं…
देश-विदेश में होने वाले कई सारे कवि सम्मेलनों में शामिल हो चुके हैं और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके डॉ कुमार विश्वास असल जिंदगी में काफी सरल और साधारण व्यक्ति हैं, जिनका असली नाम विश्वास कुमार शर्मा है, लेकिन मुख्य तौर पर आज ने अपने स्टेज नेम कुमार विश्वास के नाम से ही जाना जाता है और इसी नाम से आज ने सबसे अधिक लोकप्रियता हासिल है|
निजी जिंदगी की बात करें तो कुमार विश्वास ने मंजू शर्मा के साथ शादी रचाई है, और यहां पर सबसे दिलचस्प बात यह है कि कुमार विश्वास की ये शादी अरेंज मैरिज नहीं बल्कि एक लव मैरिज है| इसके अलावा अगर इनकी लव स्टोरी की बात करें तो, यह भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है, जिसके बारे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं|
यह बात उस समय की है जब कुमार विश्वास कॉलेज में प्रोफेसर हुआ करते थे| साल 1994 में कुमार विश्वास ने साल 1994 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर राजस्थान के एक कॉलेज में हिंदी प्रोफेसर के तौर पर नौकरी की थी, जहां पर मंजू शर्मा भी एक प्रोफेसर थी और इसी दौरान इन दोनों की पहली मुलाकात हुई, जिसके बाद धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती की शुरुआत हो गई|
उन दिनों मंजू कुमार विश्वास को पसंद आ गई थी और अक्सर ही वह मंजू के लिए कविताएं लिखा करते थे, जिससे वह काफी प्रभावित होने लगी और वक्त के साथ दोनों ही एक दूसरे पर दिल हार बैठे| इसके बाद दोनों ने एक दूसरे संग शादी का मन बना लिया और एक मंदिर में दोनों ने एक दूसरे संग शादी रचाई, लेकिन अपनी शादी के बारे में इन्होंने किसी को पता नहीं चलने दिया|
अपनी शादी के बाद कुमार विश्वास और मंजू एक दूसरे के साथ एक किराए का कमरा लेकर रहने लगे, और फिर दोनों ने अपने घरवालों को शादी की यह बात बताई, जिसके बाद कुमार विश्वास के पिता इस पर काफी आहत हुए और मंजू को अपनी बहू के रूप में अपनाने से उन्होंने इनकार कर दिया और ना ही अपने घर में उन्हें जगह दी| हालांकि, लगभग 2 साल बाद बड़े भाई और बहन के समझाने पर कुमार विश्वास के पिता ने दोनों को अपना लिया|