हमारे देश भारत में सबसे ज्यादा हिंदी भाषा बोली और समझी जाती है और ऐसे में हिंदी मूवीज हमारे देश में काफी ज्यादा पोपुलर होती है और वही कई बार कुछ हॉलीवुड और साउथ की मूवीज भी हिंदी में डब करके दर्शकों के सामने पेश किया जाता है और इन मूवीज को भी लोग बेहद पसंद करते है और इसी वजह से जब भी कोई हॉलीवुड या साउथ सिनेमा की मूवी बनती है तब इसका हिंदी डबिंग जरुर किया जाता है और आज के इस पोस्ट में हम आपको ऐसे ही कुछ डबिंग आर्टिस्ट के बारे में बताने जा रहे है जो की साउथ और हॉलीवुड की मूवीज को हिंदी में डब करते है और इसमें अपनी आवाज देते है तो आइये जानते है इस लिस्ट में किन किन लोगों का नाम शामिल है
अतुल कपूर
अतुल कपूर क एक बेहद ही पोपुलर डबिंग आर्टिस्ट है और इन्होने अपने करियर में अब तक आइरन मान २, आइरन मान ३, अवेंजर्स, कॅप्टन अमेरिका और स्नो वाइट आंड द हंट्स्मन जैसी कई सुपरहिट हॉलीवुड मूवीज में अपनी आवाज दी है |
मयूर व्यास
साउथ सिनेमा जगत के मेगास्टार कहे जाने वाले रजनीकांत की ज्यादातर साउथ फिल्मो की हिंदी डबिंग मयूर व्यास जी करते है और बात करें मयूर व्यास के प्रोफेशन की तो मयूर एक बिजनेस कॉलेज में बतौर लेक्चरर कार्यरत है |बता दे मयूर व्यास ने रजनीकांत की शिवाजी चंद्रमुखी कबाली और लिंगा जैसी कई मूवीज में अपनी आवाज दी है |इसके साथ ही मयूर व्यास ने द बोन लेजैसी, डी टर्मिनल, हार्ट अटैक और द प्रेस्टीज जैसी कई हॉलीवुड मूवीज में भी अपने आवाज का जलवा बिखेरा है|
चैतन्य अदीब
टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर चैतन्य अदीब भी एक मशहूर डबिंग आर्टिस्ट है और इन्होने कई अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू फिल्मो में अपनी आवाज दी है |बता दे चैतन्य ने फास्ट एंड फ्यूरियस फिल्म में विन डीजल को अपनी आवाज दिए है इसके साथ ही चैतन्य अदीब ने फास्ट एंड फ्यूरियस 8 फास्ट एंड फ्यूरियस 6 और फास्ट एंड फ्यूरियस ५ में पॉल वाकर के आवाज की भी डबिंग की है |बता दे इन सबके अलावा चैतन्य अदीब ने द अवेंजर्स में भी अपनी आवाज का जलवा बिखेरा है |
अरशद वारसी
बॉलीवुड के जाने माने एक्टर अरशद वारसी ने भी कई फिल्मो में बतौर डबिंग आर्टिस्ट काम किया है और इन्होने हॉलीवुड की फिल्म पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन में जैक स्पैरो को आवाज दी थी और इसके अलावा इन्होने कई हॉलीवुड और साउथ सिनेमा के मूवीज में भी अपनी आवाज दी है |
द जंगल बुक
फिल्म द जंगल बुक की बात करें तो इसमें हमारे बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों ने अपनी आवाज दी है जिसमे इरफान खान ,प्रियंका चोपड़ा, नाना पाटेकर, ओम पुरी और शेफाली शाह का नाम शामिल है और इन सभी कलाकारों ने इस फिल्म में अपनी आवाज दी है|
राजेश खट्टर
टीवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राजेश खट्टर ने भी डबिंग की दुनिया में खूब नाम कमाया है और इन्होने हॉलीवुड की मूवीज आयरन मैन और अवेंजर्स की सीरीज में अपनी आवाज दी है और इसके साथ ही राजेश खट्टर ने घोस्ट राइडर में जॉनी ब्लाज के करैक्टर को भी अपनी आवाज दिए है |
मनोज पांडे
बॉलीवुड एक्टर मनोज पांडे का नाम भी लिस्ट में शामिल है और इन्होने भी कई हॉलीवुड और साउथ सिनेमा की मूवीज में अपीन आवाज दे चुके है |बता दे फिल्म बाहुबली 2 में मनोज पांडे ने विलेन भल्लाल देव के किरदार को अपनी आवाज दिए है |
शरद केलकर
शरद केलकर जिन्होंने तानाजी में छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाया था और इस किरदार से इन्हें काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी हांसिल हुई थी और वही शरद केलकर एक बेहतरीन डबिंग आर्टिस्ट भी है और इन्होने कई साउथ और हॉलीवुड मूवीज में अपनी आवाज दी है |बता दे फिल्म बाहुबली में बाहुबली के किरदार को शरद केलकर ने ही अपनी आवाज दी थी और ये फिल्म अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई है |
अलका शर्मा
टीवी और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस अलका शर्मा का नाम भी लिस्ट में शामिल है और इन्होने कई साउथ और हॉलीवुड मूवीज में अपनी आवाज दी है |