मनोरंजन की दुनिया में बहुत से ऐसे कलाकार मौजूद है जिन्होंने टेलीविजन इंडस्ट्री से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और काफी स्ट्रगल के बाद बड़े पर्दे तक का सफर तय किया है | आज हम बात करने जा रहे हैं टीवी इंडस्ट्री की बेहद मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस रूपल त्यागी के बारे में जिन्होंने कुछ साल पहले टीवी के सबसे पॉपुलर और सुपरहिट धारावाहिक ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ में एक चुलबुली लड़की गुंजन का किरदार निभाया था और इस किरदार ने गुंजन त्यागी को घर-घर मशहूर कर दिया था और उन्हें गजब की लोकप्रियता हासिल हुई थी|
इस सीरियल में काम करने के बाद रूपल त्यागी को फैंस गुंजन के नाम से ही याद करते हैं और रूपल त्यागी का यह किरदार लोगों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ था हालांकि इस सीरियल से गजब की पापुलैरिटी हासिल करने के बाद रूपल त्यागी इंडस्ट्री से अचानक एकदम से गायब हो गई और अब कई सालों के बाद हाल ही में रूपल त्यागी ने अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान अपने संघर्षों को लेकर अपना दर्द बयां किया है जिसके बाद से ही रूपल त्यागी काफी ज्यादा सुर्खियों में आ गई है
रूपल त्यागी ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए बहुत मेहनत और संघर्ष किया है और इन्होंने महज 16 साल की उम्र में अपनी आंखों में एक कामयाब एक्ट्रेस बनने का सपना संजो कर बेंगलुरु से मुंबई आई थी और वही एक्टिंग से पहले रूपल त्यागी ने कोरियोग्राफी में भी अपना हाथ आजमाया है|
रूपल त्यागी को कोरियोग्राफी में भी काफी सफलता हासिल हुई है और इन्होंने ‘चुप चुप के’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी फिल्मों में विद्या बालन, शाहिद कपूर और करीना कपूर जैसे कई विगत सितारों को अपने इशारों पर नचाया है और इन्हें कोरियोग्राफिया है| करियर में बेशुमार सफलता हासिल करने के बावजूद भी रूपल त्यागी के साथ ऐसा क्या हुआ जिसके चलते उन्हें इंडस्ट्री को अलविदा कहना पड़ा इस बारे में काफी बे हमेशा से रूपल त्यागी के फैंस जानना चाहते थे और अब सालों बाद एक्ट्रेस ने खुद अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपना दर्द बयां किया है और बताया है कि किस तरह से सफलता मिलने के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई|
हाल ही में अभिनेत्री ने अपने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि शो ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ में इंजन का किरदार निभाने के बाद उन्हें जो सक्सेस हासिल हुई उसके बाद उनकी जिंदगी ही बदल गई और उन्हें पता चला कि आखिर फेम होता क्या है..? सक्सेस क्या होता है..? रूपल त्यागी ने यह भी कहा कि इस सीरियल में गुंजन का किरदार निभाने के बाद उन्हें लोग टीवी की करीना कपूर भी कहने लगे थे और पहले रूपल त्यागी बस और ऑटो में सफर किया करती थी परंतु इस शो के बाद उन्होंने अपने लिए खुद की गाड़ी खरीद ली|
रूपल त्यागी ने आगे कहा कि शो के सुपरहिट होने के साथ-साथ में अपनी सक्सेस एंजॉय कर रही थी परंतु तभी जिंदगी का रुख ऐसा मुड़ा और सब कुछ बदल गया। रुपल ने कहा कि,” सब कुछ बहुत बढ़िया चल रहा था परंतु मेरी जिंदगी में तभी एक लो पॉइंट आया और जिस लड़के से मैं प्यार करती थी वह अचानक मुझे छोड़कर अपनी एक्स के पास चला गया और मेरा दिल टूट गया| यह सारी चीजें पेपर में छपी ,कुछ झूठी कहानी भी सामने आई|
रूपल त्यागी ने आगे कहा कि जो लोग पॉपुलर नहीं थे वह भी बयान देकर अपना नाम छपवाने लगे तब मुझे असली फेम का मतलब समझ आया| मेरे ब्रेकअप के बारे में हर दिन पढ़कर और सोच कर मेरे माता-पिता काफी परेशान हो गए जिसके बाद मेरे दिल से फेमस होने की खुशी निकल गई और कुछ लोगों ने इसी का फायदा उठाया|
मैं इन सब चीजों से इतना परेशान हो गई थी कि उस वक्त मैंने बड़े-बड़े ऑफर को ठुकरा दिया और मेरा माइंड इतना ज्यादा डिस्ट्रैक्ट हो गया था कि दोस्तों की बातों में आकर मैं बहुत गलत काम भी करने लगी थी परंतु बाद में मेडिटेशन के सहारे मैंने इन सब चीजों पर काबू पाया है”|