बीते साल 2000 में मिस यूनिवर्स के खिताब की विजेता रही एक्ट्रेस लारा दत्ता ने अपने बेहद शानदार और गॉर्जियस लुक के साथ-साथ अपने बेहतरीन अभिनय से मॉडलिंग के अलावा एक्टिंग की दुनिया में भी खूब सफलता और लोकप्रियता हासिल की थी, जिस वजह से आज भले ही एक्ट्रेस एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से दूर है, पर इसके बावजूद भी आज लारा दत्ता अपने चाहने वालों के बीच अक्सर मीडिया और लाइमलाइट में बनी रहती हैं|
लारा दत्ता की बात करें तो, बीती 16 अप्रैल, 2023 की तारीख को एक्ट्रेस ने अपना 45वा जन्मदिन सेलिब्रेट किया है और ऐसे में जन्मदिन के इस खास मौके पर अभिनेत्री को देश-विदेश में मौजूद कई बेहद लोकप्रिय और मशहूर सेलिब्रिटीज ने और लाखों फैंस ने अपने-अपने अंदाज में जन्मदिन की ढेरों बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैं|
ऐसे में आज की अपनी इस पोस्ट के जरिए हम अभिनेत्री के जन्मदिन के इस खास मौके पर आपको उनकी जिंदगी से जुड़े एक बेहद हम किससे से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिस बारे में आपको शायद ही जानकारी होगी|
दरअसल, एक्ट्रेस लारा दत्ता से जुड़ी एक बेहद अहम बात जो काफी कम लोगों को पता है वो यह है कि आज एक्ट्रेस के हमारे बीच होने की वजह हमारी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता अक्षय कुमार है, जिन्होंने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान अपनी जान पर खेलकर लारा दत्ता की जान बचाई थी और ऐसे में अपनी इस पोस्ट के जरिए हम आपके साथ लारा दत्ता की जिंदगी का यही किस्सा साझा करने जा रहे हैं…
यह बात बीते साल 2003 की है, जब एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के साथ लारा दत्ता बॉलीवुड फिल्म अंदाज़ की शूटिंग कर रही थी| यह वही फिल्म थी, जिसके जरिए लारा दत्ता ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और इस फिल्म की सफलता के साथ-साथ लारा दत्ता को भी कैरियर में काफी सफलता और लोकप्रियता हासिल हुई|
लेकिन, इस बात की जानकारी काफी कम लोगों को है कि इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस एक बड़े हादसे का भी शिकार हो गई थी, जिसमें उनकी जान पर बन आई थी और वह समुद्र में डूबते डूबते बची थी, जिसका खुलासा खुद ही फिल्म के निर्देशक सुनील दर्शन द्वारा एक इंटरव्यू में किया गया था|
इंटरव्यू के दौरान सुनील दर्शन ने बताया था कि फिल्म का एक हिस्सा उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में शूट किया था, और इस गाने के एक सीक्वेंस को समुद्र के किनारे लहरों के बीच शूट किया जाना था| उन्होंने बताया कि लारा दत्ता पहले ही पानी से डरती थी और उनके मन में डूबने का डर था, पर फिर भी उन्होंने शूटिंग के लिए समुद्र में जाने का रिस्क लिया| हालांकि. शूटिंग के दौरान सारी सावधानियां ली गई थी, पर लहरों का तो कोई भरोसा नहीं होता|
फिर जिसका डर था वही हुआ, क्योंकि शूटिंग के बाद अचानक से ही एक बहुत बड़ी सी लहर आ गई और उसी में लारा दत्ता का संतुलन बिगड़ गया, जिसके बाद वह लहर के साथ बहती चली गई| उस वक्त अक्षय कुमार ने बिना कुछ सोचे समझे अपनी जान पर खेलकर लारा दत्ता की जान बचाई|