आज भी जब बात धार्मिक कार्यक्रमों की तो होती है तो इनमे रामायण का नाम सबसे ऊपर आता है और कई प्रोडक्शन हाउसेज नें रामायण को बनाने की कोशिशें की है| ऐसे में आज की अपनी इस पोस्ट के जरिये हम आपको इन्ही धारावाहिकों में भगवान राम के किरदार को निभाते नजर आये अभिनेताओं से मिलाने जा रहे हैं|
अरुण गोविल
जब बात धार्मिक धारावाहिकों और की आती है तो इनमे रामानंद सागर की रामायण का स्थान सबसे ऊपर होता है और इसकी सबसे बड़ी वजह है इस रामायण की लोकप्रियता जो के उन दिनों से लेकर आज तक कायम है| साथ ही इस शो के किरदार भी काफी खूबसूरत तरीके से एक्ट करते नजर आये थे और उन्ही में एक थे अरुण गोविल जिन्होंने शो में राम के लीड रोल को प्ले किया था| अरुण नें इस शो में राम के किरदार को इतनी ख़ूबसूरती से निभाया था के आज भी राम की वैसी ही छवि हमारे मन में निकल कर आती है|
नीतीश भारद्वाज
अगर कोई अगला नाम हमारे बीच धार्मिक धारावाहिकों से आता है तो वो कोई और नही बल्कि अभिनेता निरिश भारद्वाज हैं जिन्हें साल 1988 में आई बी आर चोपड़ा की महाभारत में भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाते देखा गया था| साथ ही बता दें के निरिश भारद्वाज भगवान राम का किरदार निभाते भी नजर आये थे जिसमे इनके साथ सीता के किरदार में स्मृति इरानी नजर आई थी|
गुरमीत चौधरी
साल 2008 में आई आनंद सागर की निर्देशित रामायण में अभिनेता सुर्मीत चौधरी को भगवान श्री राम के किरदार में देखा गया था और ऐसा कहा जाता है के अगर अरुण गोविल के बाद राम के करदार में कोई सबसे अधिक प्रसिद्द हुआ था तो वो गुरमीत चौधरी थे| वहीँ गुरमीत नें भी यह बात इंटरव्यू में खुद कही थी के भगवान राम का वह किरदार इनके लिए बेहद ख़ास और अहम था|
गगन मलिक
टीवी के एक और फेमस धारावाहिक संकट मोचन महाबली हनुमान में अभिनेता गगन मलिक ने भगवान श्री राम के किरदार को निभाया था जो के सोनी चैनल पर प्रसारित किया जाता था| बता दे के साल 2015 में आये इस सीरिअल की मुख्य कहानी जरा हट के थी और इसमें हनुमान जी द्वारा भगवान राम का वर्णन दिखाया गया था|
आशीष शर्मा
अभी हाल ही में बने स्टार प्लस के मशहूर धारावाहिक में अभिनेता आशीष शर्मा को श्री राम के किरदार में देखा गया था| बता दें के इस सीरिअल का नाम ‘सिया के राम’ था और इसकी वजह यह थी के इस रामायण को माता सीता की कल्पना को ध्यान में रखते हुए बनाया गया था|
हिमांशु सोनी
एक और मशहूर धारावाहिक ‘राम-सिया के लव-कुश’ में भगवान श्री राम के किरदार को अभिनेता हिमांशु सोनी नें अदा किया था| हालाँकि इस शो को उतनी प्रसिद्धि नही मिल सकी पर हिमांशु नें राम के किरदार को बखूबी निभाया था|
सुमेध मुद्गलकर
अभिनेता सुमेध मुद्गलकर की बात करें तो सीरिअल ‘राधाकृष्ण’ में ये भवान श्री कृष्ण की भूमिका में नजर आते है पर भगवान विष्णु के समस्त अवतारों के वर्णन के वक्त इन्हें श्री राम के रूप में भी देखा गया था|