90 के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकारों ने एंट्री की थी जिन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी के दम पर लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई थी| 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘फूल और कांटे’ बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट साबित हुई थी और इसी फिल्म के जरिए निर्देशक कुकू कोहली ने 2 नए चेहरों को इंडस्ट्री में लांच किया था | इस फिल्म में अजय देवगन हीरो के रोल में नजर आए थे और वही एक्ट्रेस मधु उनके ऑपोजिट हीरोइन के रोल में नजर आई थी और इन दोनों की जोड़ी काफी ज्यादा सुपरहिट हुई थी और यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी|
फिल्म की सक्सेस के बाद अजय देवगन और मधु दोनों ही रातों-रात स्टार बन गए थे| वहीं जहां अजय देवगन इस फिल्म के बाद दशकों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं वहीं मधु कुछ फिल्मों में काम करने के बाद इंडस्ट्री से गायब हो गई हालांकि लंबे अरसे के बाद मधु एक बार फिर से फिल्मों की दुनिया में वापसी की है|दरअसल हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘शकुंतलम’ के जरिए मधु ने इंडस्ट्री में कमबैक किया और इस फिल्में साउथ इंडस्ट्री की सुपरस्टार समांथा ने शकुंतला का आईकॉनिक किरदार निभाया था|
वही एक्ट्रेस मधु शकुंतला की मां और अप्सरा मेनका के किरदार में नजर आई थी और उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा है| लंबे समय के बाद फिल्मों में कमबैक करने के बाद से ही एक्ट्रेस मधु काफी चर्चाओं में बनी हुई है और अभी हाल ही में अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपने बदले अंदाज के बारे में बातचीत की है| एक्ट्रेस मधु ने अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान बताया कि यदि वह पहले जैसी रहती तो शायद उन्हें अब इंडस्ट्री में काम नहीं मिलता|
इस बातचीत के दौरान एक्ट्रेस उस वक्त को भी याद किया जब उनके बच्चे ही उन्हें ओल्ड फैशन एक्ट्रेस समझने लगे थे और उन्होंने बताया कि मेरी फिल्में देखने के बाद एक बार मेरे बच्चों ने मुझसे कहा था कि,” मम्मा आप अपनी फिल्म में बहुत ओल्ड फैशन है”| बच्चों के द्वारा कही गई यह बात मेरे लिए बहुत बड़ा झटका था क्योंकि मेरे बच्चे मेरी फिल्म देखकर आने के बाद कहते हैं कि मैं ओल्ड फैशन हूं..”|
प्रियंका चोपड़ा- प्रीति जिंटा के थे फैन-
मधु ने कहा कि जिस वक्त मेरे बच्चे बड़े हो रहे थे उस वक्त बॉलीवुड में ‘कोई मिल गया’ और ‘कृष’ जैसी फिल्म रिलीज हो रही थी और तब मेरे बच्चे प्रीति जिंटा और प्रियंका चोपड़ा जैसी एक्ट्रेस के फैन हो चुके थे| मधु ने आगे कहा कि मेरी पहली फिल्म से लेकर फिल्म रोजा और फिर उसके बाद कई ऐसी फिल्में रही है जिनमें यह साबित हुआ है कि मैं एक अच्छी एक्ट्रेस हूं परंतु जब एक लंबे समय के बाद मैंने फिल्में की और मेरे बच्चों ने मुझे ओल्ड फैशन कहा तो वह मेरे लिए एक वेक-अप कॉल था. बच्चों की इन बातों से मुझे एहसास हुआ कि अब समय आ गया है कि मुझे खुद को बदलना होगा..”
मधु ने कहा कि एक एक्ट्रेस के रूप में उनकी भावना हमेशा वही रहती है परंतु अब उनका प्रोजेक्शन बदल चुका है और अब उनके बच्चों को भी उनकी फिल्में पसंद आने लगी है| मधु ने कहा कि अब मुझे ऐसा लगता है कि मैं आज की टॉप एक्ट्रेसेस जैसे कि दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट के बराबर हूं..”|