बीते 70 और 80 के दशक में हमारे हिंदी सिनेमा की कुछ बेहद सफल और मशहूर अभिनेत्रियों में शामिल नहीं एक्ट्रेस लीना चंदावरकर ने अपनी खूबसूरती और बेहतरीन एक्टिंग से न केवल फिल्मी दुनिया में गजब की सफलता और लोकप्रियता हासिल की थी बल्कि इसके साथ-साथ लाखों फैंस को अपना दीवाना भी बनाया था, जिस वजह से उस जमाने में फैंस के साथ साथ इंडस्ट्री के कई अभिनेता भी लीना की खूबसूरती के दीवाने हुआ करते थे|
लीना चंदावरकर की बात करें तो, फिल्मी दुनिया में अभिनेत्री का कैरियर काफी शानदार रहा और उन्होंने इंडस्ट्री को अपने कैरियर के दौरान कई एक से बढ़कर एक शानदार और बेहतरीन फिल्में भी दी, और इसी की बदौलत उन्होंने खूब दौलत और शोहरत हासिल की| पर अपने कैरियर में इतनी सफलता हासिल करने के बावजूद अभिनेत्री को असल जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव भरे वक्त से गुजरना पड़ा और उनकी निजी जिंदगी में कई बार मुश्किल दौर आये|
सबसे पहले अगर अभिनेत्री की कैरियर की बात करें तो, लीना चंदावरकर ने बॉलीवुड फिल्म ‘मन का मीत’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद वह महबूबा की मेहंदी, हमजोली, मनचली, रखवाला और बिदाई जैसी कई एक से बढ़कर एक सफल बॉलीवुड फिल्मों में नजर आई| लेकिन, इसके बाद उन्होंने शादी का फैसला ले लिया, जिस वजह से उन्हें अपना करियर भी छोड़ना पड़ा|
लीना चंदावरकर ने जब शादी का फैसला लिया था, तब उनका करियर भी बिलकुल पीक पर था| लेकिन, अपनी शादी के बाद एक्ट्रेस ने अभिनय की दुनिया को पूरी तरह अलविदा कह दिया| यह सब साल 1975 में हुआ था, जब लीना ने एक राजनैतिक परिवार से ताल्लुख रखने वाले सिद्धार्थ बंडोडकर संग शादी रचाई थी|
शादी के बाद अभिनेत्री की जिंदगी में सब कुछ काफी अच्छा चल रहा था, लेकिन फिर शादी के सिर्फ कुछ दिनों बाद ही उनके पति गुजर गए, जिसके बाद से 25 साल की उम्र में अभिनेत्री विधवा हो गई| लीना की स्थिति उन दिनों में इतनी बिगड़ गई थी कि वो डिप्रेशन में चली गई थी और ऐसे में अपनी बेटी की इस हालत को देखकर उन्हें उनके पिता घर ले आए| परिवार के साथ कुछ वक्त तक रहने के बाद लेना ने फिर से अपने कैरियर को शुरू किया|
फिल्मी दुनिया में दोबारा एंट्री करने के बाद लीना चंदावरकर की मुलाकात इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता और गायक किशोर कुमार से हुई, जिनसे लीना को जिंदगी में दूसरी बार प्यार हासिल हुआ| पर, लीना और किशोर कुमार के रिश्ते में काफी दिक्कतें थी, जिनमें सबसे पहले यह थी कि किशोर कुमार पहले से ही 3 बार शादीशुदा थे और दूसरी यह कि दोनों की उम्र में तकरीबन 20 साल का फासला था| इसके अलावा किशोर कुमार उन दिनों एक बेटे के पिता भी थे, जिनका नाम अमित है, जिस वजह से लीना की तरफ से इस रिश्ते की मंजूरी नहीं थी|
हालांकि, बेटी के समझाने पर आखिरकार लीना चंदावरकर के पिता किशोर कुमार से उनकी शादी के लिए राजी हो गए और फिर साल 1980 में दोनों ने एक दूसरे से शादी की, जिससे बिना अपने एक बेटे की मां भी बनी, जिनका नाम सुमित है| लेकिन, शादी के लगभग 7 साल बाद साल 1987 में किशोर कुमार दुनिया से गुजर गए, जिसके बाद लीना एक बार फिर से अकेली हो गई|