भगवान दादा
क्रिमिनल और अलबेला जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आए एक्टर भगवान आभाजी पल्लव एक जमाने में अपने लाखों फैंस के बीच भगवान दादा के नाम से जाने जाते थे, पर गुजरते वक्त के साथ अभिनेता का कैरियर ढलान पर चला गया, जिस वजह से अभिनेता को अपना जुहू का बंगला और 7 गाड़ियां बेचनी पड़ी| अपने अंतिम वक्त को अभिनेता ने एक चौल में गुजारा|
भारत भूषण
फिल्म बैजू बावरा से हिट हुए अभिनेता भारत भूषण ने फिल्मी दुनिया में गजब की सफलता और लोकप्रियता हासिल की थी, एक समय उनके पास मुंबई में कई फ्लैट्स मौजूद थे| पर, अपने जिंदगी के अंतिम दिनों में अभिनेता को एक चौल में रहना पड़ा और एक फिल्म स्टूडियो के बाहर एक चौकीदार का काम करना पड़ा|
एके हंगल
अपने करियर में तकरीबन 225 फिल्मों में नजर आए अभिनेता एके हंगल को भी अपने जिंदगी के अंतिम दिनों में काफी संघर्ष और गरीबी देखनी पड़ी| उनकी आर्थिक स्थिति इतनी बिगड़ गई थी कि वह अपना मेडिकल बिल तक नहीं चुका पा रहे थे, और तब अमिताभ बच्चन ने उन्हें 20 लाख रुपए देकर उनकी मदद की थी|
विमी
विमी ने बीते साल 1967 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म हमराज से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, और इससे रातो रात को एक स्टार बन गई थी| इंडस्ट्री में आने से पहले ही एक्ट्रेस ने एक हाई प्रोफाइल बिजनेसमैन से शादी की थी, जिनसे कुछ समय बाद एक्ट्रेस का तलाक हो गया और इसके बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर भी मिलने बंद हो गए| नतीजन, उन्हें शराब की लत लग गई और साल 1997 में वह हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गई|
गीतांजलि नागपाल
एक कॉफी सक्सेसफुल मॉडल और डिजाइनर के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत कर काफी सफलता और लोकप्रियता हासिल करने के बाद गीतांजलि नागपाल को ड्रग्स की आदत लग गई, जिसने उन्हें बर्बाद कर दिया और साल 2007 में उन्हें दिल्ली की सड़कों पर भीख मांगते हुए और पार्क-मंदिरों के बाहर उन्हें राते गुजारते हुए देखा गया|
ओपी नैय्यर
इंडस्ट्री के पॉपुलर प्लेबैक सिंगर ओपी नैयर ने अपने कैरियर से काफी दौलत और शोहरत हासिल की, लेकिन शराब की लत के कारण उनका सब कुछ बर्बाद हो गया| उनके परिवार ने उनका साथ छोड़ दिया और तब ओपी नैयर के सामने उन्हें अपने घर पर रखा| उनकी स्थिति ऐसी हो गई थी कि मीडिया को वह सिर्फ शराब के पैसे पाने के लिए इंटरव्यू दे दिया करते थे|
मिताली शर्मा
इस लिस्ट में शामिल अगला नाम एक्ट्रेस मिताली शर्मा का है, जो घर से भागकर इंडस्ट्री में अपने कैरियर बनाने आई थी और ऐसे में परिवार से भी उनका साथ छूट गया था| शुरुआती दिनों में उन्हें भोजपुरी सिनेमा में काम मिला, लेकिन यह सब अधिक वक्त तक नहीं चला| ऐसे में अभिनेत्री ने बाद में भीख मांगना और चोरी तक करना शुरू कर दिया| कई बार उन्हें मुंबई की सड़कों पर भटकते हुए भी देखा गया|
सीताराम पांचाल
पान सिंह तोमर और पीपली लाइव जैसी फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता सीताराम पांचाल ने बीते साल 2017 में अपनी अंतिम सांसे ली थी| किडनी और फेफड़े के इलाज में अभिनेता की पूरी संपत्ति चली गई, जिसके बाद सोशल मीडिया के जरिए फैंस से अभिनेता मदद की अपील के लिए भी विवश हो गए थे|
सवी सिद्धू
पटियाला हाउस, गुलाल और बेवकूफियां जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आए एक्टर सवी सिद्धू को एक समय के बाद फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया था, जिसकी वजह उनका खराब स्वास्थ्य था| ऐसे में उन दिनों उन्हें मुंबई की एक हाउसिंग सोसायटी में चौकीदार का काम तक करना पड़ा और अपने अंतिम दिनों में उन्होंने काफी संघर्ष किया|
सुलक्षणा पंडित
हमारी इस लिस्ट में शामिल आखरी नाम इंडस्ट्री के पॉपुलर प्लेबैक सिंगर सुलक्षणा पंडित का है, जिनकी एक तरफा लव स्टोरी से आज सभी वाकिफ हैं| इसी लव स्टोरी ने सुलक्षणा पंडित को इमोशनल और फाइनेंसियल तौर पर भी तोड़ दिया, जिस वजह से उनका सब कुछ बर्बाद हो गया और बुरे वक्त में उनकी बहन ने उन्हें संभाला और अपने घर पर रखा| उनकी स्थिति इतनी अधिक बिगड़ गई थी कि मुंबई में उन्हें मंदिर के बाहर भीख मांगते हुए भी देखा गया था|