माधुरी दीक्षित की ख़ूबसूरती के आज भी लाखों दीवाने हैं और यही हाल था 90 के दशक में जब ये फिल्म जगत का हिस्सा हुआ करती थी| इन्हें बॉलीवुड में धक धक गर्ल के नाम से जाना जाता था और फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए कई ऐसे अभिनेता रहे जिनके संग इनका नाम जुड़ा पर किसी के साथ इनकी लव स्टोरी सफल नही हुई और आखिरकार इन्होने अमेरिका के एक डॉक्टर श्री राम नेने संग शादी रचा ली और सेटल हो गयी| ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिये हम इसी विषय पर चर्चा करने जा रहे हैं|
सबसे पहले माधुरी की शादी की चर्चा तब हुई थी जब इनकी फिल्म अबोध रिलीज़ हुई थी| इस फिल्म के बाद इनके पेरेंट्स इनकी शादी कापलान करने लगे थे और सिंगर सुरेश वाडेकर को उन्होंने माधुरी के लिए चुना था| पर उन्होंने माधुरी को अधिक स्लिम बताते हुए रिश्ते से इनकार कर दिया| जिसके बाद इन्होने अपने करियर पर ध्यान दिया और एक के बाद एक सुपरहिट फ़िल्में देते हुए देश की धडकन बन गयी| और हद तो तब हो गयी जब पाकिस्तान में भी इनके चाहने वालों की तादाद लाखों में पहुच गयी|
उन्ही दिनों साल 1998 में माधुरी को भाई बहनों से मिलने अमेरिका जाना पड़ा जहाँ एक पार्टी में उनकी मुलाकात डॉक्टर नेने से हुई और माधुरी को पहली नजर में ही वो पसंद आ गये| वहीँ दूसरी तरफ डॉक्टर नें भी माधुरी की दिलकश मुस्कान पर दिल हार बैठे| इसके कुछ वक्त बाद माधुरी में दोबारा उनसे मिलने की इच्छा हुई| बता दें के डॉक्टर नेने माधुरी के बारे में वो नही जानते थे जो इन्होने भारत में हासिल किया था और माधुरी को उनकी यह बात काफी पसंद आ गयी| जिसके बाद धीरे धीरे वो ये भी भूलने लगी के वो इंडस्ट्री की एक बेहद मशहूर एक्ट्रेस भी है|
इसके बाद माधुरी नें कुछ वक्त साथ बिताने के बाद घरवालों से यह बात बताई के वो श्री राम नेने संग शादी करना चाहती हैं और ऐसे में परिवार के लोगों नें इस रिश्ते को लेकर उन्हें दोबारा से सोचने को कहा| पर दूसरी तरफ माधुरी तो काफी पहले ही अपनी जिंदगी का यह फैसला ले चुकी थी| और आखिरकार साल 1999 में 17 अक्टूबर को इन्होने पूर्ण मराठी रीति रिवाजों सहित डॉ राम नेने संग शादी रचा ली और अपने इस प्यार के लिए उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर को भी अलविदा कह दिया|
बता दें के इन्होने अपनी यह शादी काफी प्राइवेट तरीके से की थी| हालांकि रिसेप्शन में इन्होने कोई कमी नही छोड़ी थी| जानकारी के लिए बता दें के उन दिनों डॉक्टर नेने अमेरिका के डेन्वर में एक मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट थे| बता दें के कुछ वक्त अमेरिका में गुज़ारने के बाद माधुरी को भारत की याद आने लगी जिसके बाद परिवार सहित वो अमेरिका से भारत वापस लौट आई|