हिंदी फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म बॉब बिस्वास को लेकर काफी अधिक खबर और सुर्खियों में छाए हुए हैं| फिल्म अभिषेक बच्चन के शानदार अभिनय की ना केवल लाखों लोगों ने तारीफ की है, बल्कि पिता अमिताभ बच्चन भी बेटे की तारीफ करते हुए नजर आए हैं| अमिताभ बच्चन ने इसके अलावा बातचीत के दौरान इस बात का भी जिक्र किया है के उनके बेटे अभिषेक ने बॉलीवुड में अपनी 21 साल की जर्नी में कितनी मुश्किलें झेली हैं|

अमिताभ बच्चन के बेटे होने के बाद भी खूब बेले पापड़

हाल ही में अभिषेक बच्चन ने एक बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे होने के बावजूद उन्हें फिल्म जगत में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है| अभिषेक बच्चन ने रोलिंग स्टोन इंडिया के साथ हुई बातचीत में इस बात का जिक्र किया है कि उन्होंने लगभग 21 साल कि अपनी बॉलीवुड देखनी है काफी परेशानियों और उतार-चढ़ाव भरे दिनों को देखा है|

पहली फिल्म हासिल करने में लगे 2 साल

बात करें अगर अभिषेक बच्चन की एक्टिंग कैरियर की, तो उन्होंने साल 2000 में आई फिल्म रिफ्यूजी के जरिए हिंदी फिल्म जगत में कदम रखा था, जिसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर भी नजर आई थी| पर अभिषेक बच्चन ने अपने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्हें इस फिल्म को हासिल करने के लिए लगभग 2 साल लग गए थे|

अभिषेक बच्चन ने यह भी बताया कि उनके बारे में कई लोग ऐसा सोचते थे कि अमिताभ बच्चन का बेटा होने की वजह से उनके सामने लोग 24 घंटे लाइन में लगे रहते होंगे पर ऐसा नहीं है| अपने शुरुआती दिनों में अभिषेक कई डायरेक्टर के पास गए थे और उनसे बात की थी जिनमें से कई डायरेक्टर्स ने उन्हें काम देने से मना भी कर दिया था|

देखे हैं कई उतार-चढ़ाव

अभिषेक बच्चन ने बताया कि ग्रामर की दुनिया में उन्होंने अच्छी साइड और बेरोजगारी वाली साइड दोनों ही देखी है| आगे उन्होंने कहा था कि यहाँ असली मुद्दा यह है कि आप किसी चीज को पर्सनली नहीं ले सकते| अभिषेक के अनुसार फिल्म इंडस्ट्री एक बिजनेस है जहां पर आप की एक फिल्म अच्छा बिजनेस नहीं करती तो भला क्यों कोई डायरेक्टर आप की दूसरी फिल्में पैसा लगाएगा|

बहुत दिल टूटा, बहुत दर्द हुआ

आगे नेपोटिज्म के बारे में बात करते हुए अभिषेक बच्चन ने बताया कि यह जो नेपोटिज्म को लेकर बातें और चर्चाएं होती हैं वह बहुत ही सुविधा अनुसार हैं और लोग कुछ चीजों को भूल भी चुके हैं| उन्होंने बताया कि काफी मेहनत लगती है और इन 21 सालों में बहुत बार उनका दिल टूटा है और उन्हें अंदर से दर्द महसूस हुआ है, जो उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहा|

अमिताभ बच्चन ने ऐसे लुटाया प्यार

वही अपने बेटे अभिषेक बच्चन के बारे में बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा था कि कोई किसी भी चीज को बिना स्ट्रगल किए हासिल नहीं कर सकता, और उन्हें अपने बेटे के स्ट्रगल पर गर्व है| आगे उन्होंने कहा कि अभिषेक की अचीवमेंट पर वह बहुत खुश हैं ऐसी आशा करते हैं के दादाजी के शब्द और उनकी दुआएं हमेशा उनके और आने वाली पीढ़ी के साथ रहे|

By Akash