हिंदी फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन एक्टिंग की दुनिया में अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत आज गजब की दौलत और शोहरत हासिल कर चुके हैं, और आज काफी अधिक उम्र होने के बाद भी अमिताभ बच्चन अपने बॉलीवुड कैरियर में काफी सक्रिय हैं और इसके साथ साथ वो अक्सर लाइमलाइट में भी बने रहते हैं| पर वहीं दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन के इकलौते बेटे अभिषेक बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में अपने पिता के मुकाबले इतनी अधिक सफलता और लोकप्रियता हासिल नहीं कर पाए…
बात करें अगर अभिषेक बच्चन के बॉलीवुड कैरियर की, तो उन्होंने साल 2000 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म रिफ्यूजी के जरिए बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, जिसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर नजर आई थी| इसके साथ साथ आपको बता दे, अभी हाल ही में अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड में अपने 20 साल भी पूरे किए हैं|
चार साल में अभिषेक की 17 फ्लॉप
अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता रहे हैं, जिन्होंने एक सुपरस्टार अभिनेता के बेटे होने के बावजूद एक-दो नहीं बल्कि कुल 17 फ्लॉप फिल्मों झेला है| बता दे, अभिषेक बच्चन ने महा 4 साल में लगभग 17 फ्लॉप फिल्में की थी, और यह सब तब हुआ था जब अभिषेक बच्चन अपने बॉलीवुड कैरियर की शुरूआत ही कर रहे थे|
ऐसे में धीरे-धीरे फिल्म मेकर्स अभिषेक बच्चन पर विश्वास करने लगे और इसी वजह से उन्हें अच्छे प्रोजेक्ट मिलने भी बंद हो गए| हालांकि बीच में अभिषेक बच्चन की कुछ ऐसी फिल्में भी रही जो हिट साबित हुई, और उन्हें दर्शकों द्वारा पसंद भी किया गया| और इन्हीं की बदौलत अभिषेक बच्चन दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाने में कामयाब रहे|
ओटीटी ने अभिषेक की किस्मत बदली
लेकिन, बीते कोरोना काल के दौरान अभिषेक बच्चन को अपनी काबिलियत को साबित करने का मौका मिला| गुजरे कोरोना का हाल के दौरान एक तरफ जहां फिल्में रिलीज होना बंद हो गई थी, तब उन दिनों अभिषेक बच्चन ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का रास्ता चुन लिया, जिसके बाद एक बार फिर से अभिषेक बच्चन लाखों दर्शकों की नजर में आ गए|
अभिषेक बच्चन को अमेजॉन प्राइम की फेमस वेब सीरीज ब्रिथ के दूसरे सीजन में देखा गया, जिसमें अपने बेहतरीन प्रदर्शन से उन्होंने लाखों दर्शकों के दिलों को जीत लिया| इसके बाद अभिषेक बच्चन हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज बिग बुल में भी नजर आए, जिसमें उन्हें सराहनीय अभिनय करते हुए देखा गया|
अभिषेक के करियर की संजीवनी बूटी
बीते साल 2021 में अभिषेक बच्चन को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म बॉब बिस्वास में भी देखा गया था| और अगर आने वाले दिनों की बात करें तो, एक्टर को लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही है कि इसी साल 2022 में अभिषेक बच्चन फिल्म दसवीं में भी नजर आने वाले हैं, जिसका उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं|
अभिषेक बच्चन के लिए यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म कहीं ना कहीं अभिषेक बच्चन की कैरियर के लिए एक वरदान के रूप में आए हैं, जिसने उन्हें अपनी काबिलियत को दुनिया के सामने साबित करने का सुनहरा मौका दिया है|