सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के बेटे इंडस्ट्री के सफल अभिनेता अभिषेक बच्चन अपने बेहतरीन अभिनय के साथ-साथ अपने सरल स्वभाव अच्छे व्यवहार के लिए भी जाने जाते हैं और हाल ही में अभिषेक बच्चन ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी परवरिश को लेकर कुछ बातें मीडिया के साथ साझा की है और अभिनेता ने अपने इंटरव्यू के दौरान बताया है कि उनकी परवरिश और पालन पोषण किसी स्टार किड की तरह नहीं बल्कि मिडिल क्लास फैमिली की तरह हुआ है और अपनी नॉर्मल लाइफ परवरिश का पूरा क्रेडिट अभिषेक बच्चन अपनी मां जया बच्चन को देते हैं |
ऐसे हुई है अभिषेक-श्वेता की परवरिश
अभिषेक बच्चन ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान यह खुलासा किया है कि उनकी परवरिश एक साधारण मध्यम वर्गीय परिवार की तरह हुआ है और अपने इस इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने नॉर्मल जिंदगी का क्रेडिट अपनी मां जया बच्चन को दिया है और अभिषेक बच्चन ने कहा कि उनकी मां जया बच्चन ने बचपन से ही मुझे और मेरी बहन श्वेता बच्चन को नार्मल लाइफ और मिडिल क्लास जिंदगी दी है और उन्होंने कहा की बचपन से ही उन्होंने हर चीज अपनी काबिलियत के दम पर हासिल करने की इच्छा रखी है और अभिनेता ने अपने इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा कि,” आपके पेरेंट्स कौन हैं यह ज्यादा मायने नहीं रखता और ना ही जाने-माने परिवार के सदस्यों से आपका रिश्ता काम आएंगे”|
अभिषेक बच्चन ने अपने इंटरव्यू में अपनी फिल्मों के बारे में बात करते हुए आगे कहां की,” जब भी दर्शक थिएटर में पहुंचते हैं तो वो आपकी फिल्म देखने के लिए टिकट खरीदते हैं और अगर उन्हें अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, या ऐश्वर्या बच्चन की मूवी देखनी होगी तब वो मेरी फिल्मों की टिकट नहीं खरीदेंगे |वो मेरी फिल्म देखने क्यों आएंगे?”
अभिषेक बच्चन ने आगे कहा की हम सभी यहां पर दर्शकों के मनोरंजन के लिए है और इसके साथ ही हम रचनात्मक संतुष्टि के अलावा थिएटर में दर्शकों की तालियों की आवाज सुनने के लिए भी यहां है और हम ये चाहते हैं कि हमारे काम की लोग तारीफ करें और जब ऐसा होता है तो यह एक अभिनेता के लिए बहुत बड़ी बात होती है| अभिषेक बच्चन ने आगे कहा कि जब मेरी कोई फिल्म अच्छा प्रदर्शन करती है तब मुझे ऑडियंस के तरफ से पॉजिटिव फीडबैक मिलता है और वही जब मेरी फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं करती और मुझे दर्शकों के तरफ से पॉजिटिव फीडबैक नहीं मिलता तब मुझे चिंता होती है और उससे भी मैं सीख लेता हूं और पहले से ज्यादा बेहतर करने का प्रयत्न करता हूं”|
गौरतलब है कि अभिषेक बच्चन के फिल्म ‘द बिग बुल’ बीते 8 अप्रैल 2021 को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की गई थी और अभिषेक बच्चन की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस साल की सबसे बड़ी सुपरहिट और ओपनर फिल्म साबित हुई है और इस फिल्म में अभिषेक बच्चन की अदाकारी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है अभिषेक बच्चन ने भी फिल्म को इतना प्यार देने के लिए ऑडियंस को धन्यवाद दिया है