हमारे हिंदी फिल्म जगत ने कई ऐसे अभिनेताओं के नाम हमारे बीच मौजूद हैं जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर लाखों दिलों में अपनी एक अहम पहचान बनाई है और आज उनका अभिनय इनकी पहचान बन चुका है| ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट में हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे ही अभिनेता से मिलाने जा रहे हैं जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में अधिकतर विलेन के किरदार को ही निभाया है और इन किरदारों को रियल बनाने में अभिनेता ने कोई कमी नहीं छोड़ी है|

ये अभिनेता कोई और नहीं बल्कि आशीष विद्यार्थी हैं जिनके फिल्मी कैरियर में हिंदी फिल्मों के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और बंगाली भाषा की भी फिल्में शामिल हैं जिनमें अधिकतर इन्हें नेगेटिव रोल्स में ही देखा गया है| बात करें अगर इनके शुरुआती दिनों की तो पहली बार ही ने एक कन्नड़ फिल्म आनंद में देखा गया था और अपनी इस पहली ही फिल्म से इन्होंने लाखों दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी और इसके बाद ये कामयाबी की सीढियां चढ़ते चले गये|

अभिनेता आशीष विद्यार्थी के फिल्मी कैरियर में बर्फी, बाजी, सरदार, बिच्छू, सरदार और नाजायज जैसी एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में शामिल हैं| और खास बात यह है की फिल्मों में काम करते हुए अभिनेता आशीष ने एक बहुत ही बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है जो कि आज सबसे अधिक बार मरने का है|

फिल्मों में 182 बार मिली मौत

फिल्मों में आपने अधिकतर ऐसा देखा होगा के विलेन को मारने के बाद आखिरी में हीरो बच जाता है जिसकी जीत दिखा दी जाती है| और क्योंकि अभिनेता आशीष विद्यार्थी अपनी अधिकतर फिल्मों में विलेन के रोल में ही नजर आते थे इसीलिए स्क्रिप्ट में पहले से ही उनकी मृत्यु लिखी होती थी| और यह बात जानकर आपको हैरानी होगी के फिल्मों के दौरान अभिनेता आशीष को कुल 182 बार मरता दिखाया जा चुका है|

जब सच में हुआ मौत से सामना

यह बात तब की है जब वो एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और इसके लिए उन्हें पानी में उतरना था| और इस दौरान ने वहां की गहराई का अंदाजा नहीं था जिस वजह से वह गहरे पानी में आगे बढ़ गए| वहां पर मौजूद लोगों को ऐसा लगा कि डूबने का सीन शूटिंग का एक हिस्सा है इसीलिए किसी ने उनकी मदद भी नहीं की|

पुलिसवाले नें बचाई जान

यह सब देखते हुए बाद में वहां पर मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों ने अधिक छटपटाता हुआ देखा तो उन्हें ऐसा एहसास हुआ कि शायद वह सच में डूब रहे हैं| ऐसे में एक पुलिसकर्मी पानी में कूदा और तब जाकर उनकी जान बच पाई| और फिर बाद में लोगों को यह बात पता चली कि आशीष सच में डूबने वाले थे|

ऐसी है पर्सनल लाइफ

वही अगर असल जिंदगी की बात करें तो आशीष विद्यार्थी की उम्र आज 59 साल हो चुकी है| और नीजी जिंदगी में  इन्होंने राजोशी विद्यार्थी संग शादी रचाई थी| इस शादी से अभिनेता आज एक बेटे के पिता भी बन चुके हैं| इनके बेटे का नाम अर्थ विद्यार्थी है जो दिखने में काफी स्मार्ट और हैंडसम है|

By Akash