90 के दशक के बेहद मशहूर अभिनेता रहे हरीश कुमार अभी तक लंबे वक्त से फिल्म जगत से दूरी बनाए हुए हैं| अब हरीश कुमार ने फिल्म जगत को अलविदा कह दिया है पर अगर बात करेंगे फिल्मी कैरियर की अपने करियर के दौरान इन्होंने लाखों दर्शकों के बीच गजब की लोकप्रियता हासिल की थी| लेकिन धीरे-धीरे इनका फिल्मी कैरियर गुमनामी के अंधेरे में हो गया| ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको अभिनेता हरीश कुमार के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिनकी आपको शायद ही जानकारी होगी…

काफी कम उम्र में हरीश कुमार ने लाखों दिलों में अपनी जगह बना ली थी और इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों के साथ इन्होंने फिल्में की थी| बॉलीवुड फिल्मों के अलावा कई अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी इन्होंने काम किया था और साथ ही कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी यह नजर आए थे|

महज़ 15 साल की उम्र में फिल्म जगत में एंट्री करने वाले अभिनेता हरीश कुमार ने अपने दौर की की बेहद मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर संग ने काम किया था|

वही अगर बात करें अभिनेता की पहली फिल्म की तो साल 1991 मैं आई फिल्म प्रेम कैदी के जरिए इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था| जिसके बाद ही है कई एक से बढ़कर एक हिट और सुपरहिट फिल्मों में देखा गया उनके करियर में एक वक्त ऐसा आ गया था जब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा को अपने शानदार अभिनय से यह टक्कर देने लगे थे|

हरीश कुमार की कहे तो अभिनेता नाना पाटेकर के साथ इन्हें जब फिल्म तिरंगा में देखा गया था तब इन्हें दर्शकों के बीच काफी पापुलैरिटी मिली थी और उन दिनों अपने शानदार अभिनय को लेकर यह काफी अधिक खबर और सुर्खियों में नजर आए थे| लेकिन अगर आज की कहे तो अभिनेता हरीश कुमार गुमनामी मैं भी जिंदगी गुजार रहे हैं|

हालाँकि अगर बात करें बीते साल 2011 की तो अभिनेता हरीश ने दोबारा से अपना कम बैक करने की सोची थी और उसके लिए अभिनेता ने गोविंदा के साथ फिल्म करने का मन बनाया था| लेकिन कुछ कारणों के चलते इनकी यह फिल्म रिलीज ही नहीं हो सकी और इसी कारण यह दोबारा से वापसी भी नहीं कर पाया| इसी बीच इनके अंदर शारीरिक परिवर्तन भी आ गए और बढ़ते हुए वजन के कारण कहीं ना कहीं इनके लुक्स पर भी असर पड़ा और फिर खुद ही इन्होंने फिल्म जगत से दूरी बना ली|

खबरों की माने तो ऐसा भी बताया जाता ह के अपने बढ़ते वजन पर भी अभिनेता हरिश कुमार ने काफी मेहनत की थीै| लेकिन इनके इन प्रयासों का कोई अधिक असर देखने को नहीं मिला और दोबारा इन्हें वह सफलता भी हासिल नहीं हो सकी जिस वजह से आज यह गुमनामी में अपनी जिंदगी गुजारने को मजबूर है|

वही अगर बात करें अभिनेता के वर्क फ्रंट की दो हम आपको बता दें के उन्होंने प्रेम कैदी, तिरंगा, आंटी नंबर वन, गद्दार, हीरो नंबर वन और कैदी क्षेत्र जैसी कई शानदार फिल्मों में अहम किरदारों को निभाया है और इन्ही के जरिये इंडस्ट्री में गजब की लोकप्रियता भी हासिल की थी|

By Anisha