हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी सितारों की कमी नहीं है जो कि एक समय में अपने अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में खूब नाम कमाए थे लेकिन यह सितारे अपना स्टारडम बरकरार रखने में कामयाब नहीं हो पाए और कुछ समय के बाद गुमनामी के अंधेरे में कहीं खो गए और आज हम आपको ऐसे ही गुमनाम सितारे के बारे में बताने वाले हैं जोकि 90 के दशक में काफी ज्यादा मशहूर हुए थे पहली ही फिल्म से सुपरस्टार बन गए थे|

हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड अभिनेता पृथ्वी की जोकि अपनी भूरी आंखों और चॉकलेटी छवि से 90 के दशक में हर किसी को अपना दीवाना बनाया था और पृथ्वी ने अपनी पहली ही फिल्म से काफी ज्यादा पापुलैरिटी भी हासिल की थी लेकिन  कुछ समय के बाद ही पृथ्वी इंडस्ट्री से कुछ इस तरह से गायब हो गए आज तक उनके बारे में किसी को कोई भी जानकारी नहीं मिली है और वह गुमनामी के अंधेरे में कहीं खो गए तो आइए जानते हैं अभिनेता पृथ्वी के बारे में कुछ खास बातें

एक्टर पृथ्वी का जन्म साल 1968 में हुआ था और  अभिनेता पृथ्वी ने  साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म दिल का क्या कसूर से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और इस फिल्म से एक्टर पृथ्वी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार डेब्यू किए थे और इस फिल्म में अभिनेता पृथ्वी के ऑपोजिट बॉलीवुड की बेहद ही खूबसूरत जानी-मानी अदाकारा दिव्या भारती  नजर आई थी और पर्दे पर इन दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था और इनकी जोड़ी फिल्म में सुपरहिट साबित हुई थी|

वही इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ फिल्म के सभी गाने भी सुपरहिट साबित हुए थे और इस फिल्म के कई गाने जैसे कि ‘दिल जिगर नजर क्या है’, ‘गा रहा हूं इस महफिल में’ और ‘खता तो जब हो के’   आज भी लोगों के जुबां पर चढ़े हुए हैं आलोक इन गानों को बेहद पसंद करते हैं|

वही इस फिल्म के सुपरहिट होने के बाद अभिनेता पृथ्वी रातों-रात सुपरस्टार बन गए और उन्हें उनकी पहली ही फिल्म में स्टारडम दिलवा दिया था और अभिनेता पृथ्वी को दिव्या भारती के हीरो के तौर पर जाना जाने लगा था लेकिन पृथ्वी  अपने इस स्टारडम को बनाए रखने में कामयाब नहीं हो पाए |

फिल्म दिल का क्या कसूर में  काम करने के बाद अभिनेता पृथ्वी को किसी और फिल्म में लीड रोल नहीं मिला जिसके बाद मजबूरन पृथ्वी को बी ग्रेड की फिल्में  करनी पड़ी थी और  पृथ्वी  ने ”मेरी आन”, ”इक्के पे इक्का”, ‘प्लेटफॉर्म’, ‘दरार’ और ‘पांडव’  जैसी कई बी ग्रेड फिल्मों में काम किया  और इनकी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई और देखते ही देखते अभिनेता पृथ्वी के कैरियर का ग्राफ  बिल्कुल नीचे आ गया जिसके बाद अभिनेता व्यक्ति ने साउथ की फिल्मों में कैरियर बनाने का फैसला किया लेकिन यहां भी उन्हें कुछ खास सफलता हासिल नहीं हुई|

फिल्मों में असफल होने के बाद अभिनेता पृथ्वी ने छोटे पर्दे पर अपनी किस्मत आजमाएं और इन्होंने टीवी के कई सीरियल्स में काम किया लेकिन टीवी की दुनिया में भी पृथ्वी को कुछ खास कामयाबी हासिल नहीं हो पाई| वहीं पृथ्वी को आखरी बार  साल 2008 में आई फिल्म जिम्मी में देखा गया था  और इनकी यह फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई थी और इसके बाद से ही अभिनेता पृथ्वी बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर हो गए  और आज अभिनेता पृथ्वी के बारे में किसी को कोई भी जानकारी नहीं है कि अब वह कहां है और किस हाल में है हालांकि उनके बारे में अक्सर ही तरह-तरह की खबरें सुनने को मिलती रहती है |

By Anisha