हमारे भारतीय सिनेमा के कुछ बेहद सफल और मशहूर अभिनेताओं में गिने जाने वाले एक्टर आर माधवन आज बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर ओटीटी तक अपनी अभिनय की कला का प्रदर्शन करते नजर आ चुके हैं और अपनी इसी कला के दम पर अभिनेता ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को कई एक से बढ़कर एक शानदार और बेहतरीन फिल्मों का तोहफा भी दिया है, जिसकी बदौलत आज अभिनेता अपने लाखों फैंस के दिलों पर राज करते हैं|

आर माधवन की बात करें तो, आज ना केवल अपने चाहने वालों के बीच अभिनेता अपने कैरियर और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चाओं का विषय बनते हुए नजर आते हैं बल्कि इसके साथ-साथ आज आए दिन अभिनेता को कई बार अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी खबरों और सुर्खियों में देखा जाता है, क्योंकि अभिनेता की पर्सनल लाइफ से जुड़ी अपडेट्स को पाने में भी आज उनके फैंस काफी दिलचस्पी रखते हैं|

ऐसे में हमारी आज की यह पोस्ट भी अभिनेता की निजी जिंदगी से जुड़ी हुई है, इसमें हम उनके बेटे वेदांत माधवन के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो भले इंडस्ट्री के एक जाने-माने अभिनेता के बेटे हैं, लेकिन अन्य स्टार किड्स की तरह वह उतना अधिक मीडिया और लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं करते हैं| पर फिर भी आए दिन वह अपनी नई नई अचीवमेंट की वजह से खबरों और सुर्खियों में छाए रहते हैं और कई बार वो अपने देश को गौरवान्वित करते हुए भी नजर आ चुके हैं…

अभिनेता आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन स्विमिंग का काफी शौक रखते हैं और वह अपने इसी पैशन को फॉलो करते हुए आज खूब सफलता भी हासिल कर चुके हैं| वेदांत माधवन ने अभी इसी सप्ताह में मलेशिया इन्विटेशनल एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप में पार्टिसिपेट किया था, जहां कुल 5 गोल्ड मेडल्स को अपने नाम करने में वो कामयाब रहे, जैसा कि आप तस्वीरों में भी देख सकते हैं, जिसमें वह हमारे राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपने 5 गोल्ड मेडल को पहने हुए नजर आ रहे हैं|

अभिनेता ने शेयर की ट्वीट

आर माधवन ने इस इवेंट से अपनी लाडली की कुछ तस्वीरों को अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल के जरिए शेयर किया है और इनके साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा है- ईश्वर की कृपा और सभी की शुभकामनाओं से वेदांत ने भारत के लिए पांच स्वर्ण मेडल्स (50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 1500 मीटर में) सहित दो पीबी हासिल किये| अभिनेता ने बताया कि ये इवेंट मलयेशिया इन्विटेशनल एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप 2023 है, जो इसी हफ्ते कुआला लुंपुर में हुआ था| उन्होंने बताया कि हम सभी उत्साहित हैं और प्रदीप सर के बहुत आभारी हैं|

आपको बताते चलें, अभिनेता आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन इससे पहले भी बीते फरवरी महीने में ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ के दौरान 5 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल्स को अपने नाम करने में कामयाब हुए थे|

आपकी जानकारी के लिए बता दें, एक्टर आर माधवन ने बीते साल 1999 में सरिता बिरजे के साथ शादी रचाई थी और अपने इस शादी के साल 2005 में आर माधवन अपने बेटे वेदांत माधवन के पिता बने थे, जो आज सिर्फ 17 साल की उम्र में कई बार अपने देश को गौरवान्वित कर चुके हैं|

By Akash