ऐसा कई बार होता है जब इंसान को अपने ही फैसले पर पछतावा होने लगता है एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई दिग्दत सितारों के साथ भी कुछ ऐसा ही हो चुका है दरअसल उनके पास एक समय में एक बड़ा मौका था जिसके लिए यदि हो राजी हो जाते तो दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना सकते थे परंतु उन्होंने इस मौके को अपने हाथ से जाने दिया जिसका पछतावा उन्हें आज भी होता है| यहां हम बात करने जा रहे हैं मनोरंजन जगत के पांच ऐसे दिग्गज कलाकारों की जिन्होंने टेलीविजन इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर और लोकप्रिय कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में ‘जेठालाल’ का किरदार निभाने से इंकार कर दिया था|
जिसके बाद यह लोकप्रिय किरदार अभिनेता दिलीप जोशी की झोली में आ गिरा और उसका परिणाम आज दुनिया के सामने है | तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दिलीप जोशी का किरदार निभा कर दिलीप जोशी आज दुनिया भर में गजब की लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं और आम इंसान से खास बन चुके दिलीप जोशी खुद को बेहद भाग्यशाली मानते हैं क्योंकि उन्हें जेठालाल जैसा लोकप्रिय किरदार निभाने का मौका मिला है| तो आइए जानते हैं इंडस्ट्री के उन अभिनेताओं के बारे में जिन्होंने खुद जेठालाल के रोल का ऑफर ठुकरा दिया था|
1. कीकू शारदा
टीवी इंडस्ट्री के बेहद पॉपुलर और चर्चित कॉमेडियन किकू शारदा अपने जबरदस्त अभिनय और कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं और दिलीप जोशी से पहले किकू शारदा को तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का रोल ऑफर किया गया था परंतु उन्होंने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था और मौजूदा समय में किकू शारदा टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में अपने स्टैंड अप कॉमेडी से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं|
2. राजपाल यादव
बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने कॉमेडियन राजपाल यादव का नाम भी इस सूची में शामिल है और राजपाल यादव को भी जेठालाल का रोल ऑफर किया गया था परंतु उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया क्योंकि राजपाल यादव अपने फिल्मी करियर पर फोकस करना चाहते थे|
3. योगेश त्रिपाठी
‘भाबीजी घर पर हैं’ और ‘हप्पू सिंह की उलटन पलटन’के जाने-माने कॉमेडियन योगेश त्रिपाठी को जेठालाल का रोल ऑफर किया गया था परंतु अपने दूसरे सीरियल की शूटिंग के चलते योगेश त्रिपाठी ने इस रोल को निभाने से इंकार कर दिया था|
4. अहसान कुरैशी
स्टैंड अप कॉमेडियन के रूप में पहचान बनाने वाले एहसान कुरेशी अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए भी जाने जाते हैं| एहसान कुरैशी की इसी प्रतिभा को देखते हुए उन्हें जेठालाल के रोल का ऑफर भी दिया गया था परंतु एहसान कुरैशी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में इस रोल को निभाने से इंकार कर दिया था|
5. अली असगर
जाने-माने एक्टर और कॉमेडियन अली असगर कहानी घर घर की, कुटुंब, कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल जैसे शोज में काम कर चुके है और अली असगर तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जेठालाल के रोल के लिए मेकर्स की पसंद थे परंतु उस वक्त अली असगर अपने दूसरे शो में व्यस्त थे और इसी व्यस्तता के चलते अली असगर के हाथ से जेठालाल के रोल का ऑफर निकल गया |