आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई अभिनेत्रियां हमारे बीच मौजूद हैं, जिन्हें अपनी जिंदगी को अपनी शर्तों पर जीते हुए देखा जाता है और कई बार अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से खबरों और सुर्खियों में रहने के बावजूद भी इन्हे अपनी ज़िंदगी से जुड़े अहम फैसलों को खुद के मुताबिक लेते हुए देखा जाता है|

ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको इंडस्ट्री के कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों से मिलाने जा रहे हैं, जिन्होंने असल जिंदगी में लोगों के कहने पर नहीं बल्कि खुद से इस बात का निर्णय लिया कि उन्हें कब माँ बनना है और इसीलिए इस पोस्ट में हम आज आपको उन अभिनेत्रियों से मिलने जा रहे हैं, जिन्होंने 40 साल से अधिक की उम्र के बाद अपनी जिंदगी का यह बेहद अहम फैसला लिया है|

बिपाशा बसु

इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी की वजह से काफी अधिक खबरों और सुर्खियों में चल रही बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने 42 साल की उम्र में अपनी पहली प्रेग्नेंसी अपडेट अपने फैंस के साथ साझा की है| आपको बता दें, बिपाशा बसु ने बीते साल 2016 में करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी की थी, जिसके बाद एक्ट्रेस अब अपने पहले बच्चे की मां बनने जा रही हैं|

करीना कपूर खान

आज हमारी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हो चुकी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने बीते साल 2021 में 21 फरवरी की तारीख को अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था, और इस दौरान अगर करीना कपूर की बात करें तो उनकी उम्र 40 साल थी| ऐसे में करीना कपूर को अपनी दूसरी प्रेगनेंसी के वक्त काफी खबरों और सुर्खियों में भी देखा गया था|

फराह खान

इस लिस्ट में अपना नाम बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की फेमस कोरियोग्राफर और प्रोड्यूसर फराह खान का है, जो बीते साल 2008 में 3 बच्चों की मां बनी थी| फराह खान के लिए वाकई यह बहुत मुश्किल रहा क्योंकि इस दौरान न केवल उनकी उम्र 43 साल थी, बल्कि इसके साथ साथ उन्होंने उस उम्र में कुल 3 बच्चों को जन्म दिया था| और वहीं दूसरी तरफ, उस समय खाना प्रेगनेंसी की वजह से काफी चर्चा का विषय बनती भी नजर आई थी|

प्रीति जिंटा

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल कही जाने वाली एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, जिन्होंने बीते साल 2016 में अपने अमेरिकन बॉयफ्रेंड जेन गुडइनफ के साथ शादी रचाई थी और फिर 46 साल की उम्र में प्रीति जिंटा ने अपने दो बच्चों को सरोगेसी के जरिए जन्म दिया था| हालांकि, अपनी शादी के बाद से प्रीति जिंटा फिल्मी दुनिया के साथ-साथ मीडिया और लाइमलाइट से भी काफी दूर हो चुके हैं|

अमृता राव

‘मैं हूं ना’ और ‘विवाह’ जैसी कुछ बेहद सफल और यादगार फिल्मों में नजर आ चुकी अपने जमाने की बेहद खूबसूरत और जानी-मानी एक्ट्रेस अमृता राव ने बीते साल 2014 में आरजे अनमोल के साथ शादी रचाई थी, और फिर 40 साल की उम्र में अमृता राव ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था| हालांकि, अपनी शादी से लेकर अपनी प्रेग्नेंसी तक सब कुछ एक्ट्रेस ने काफी प्राइवेट रखा था|

By Anisha