25 दिसंबर, 1974 को मुंबई में जन्मी नंदिता अरविंद मोरारजी ने हिंदी फिल्म जगत में नगमा के रूप में अपनी एक तगड़ी पहचान बनाई थी| जानकारी के लिए बता दें, नगमा अपने जमाने की एक बेहद खूबसूरत और मशहूर अभिनेत्री हुआ करती थी जिन्होंने अपने फिल्मी कैरियर में कई एक से बढ़कर एक सफल फिल्मों में काम किया था और यही वजह थी कि 90 के दशक में नगमा फिल्म जगत की टॉप अभिनेत्रियों में भी शामिल हुआ करती थी|

बात करें अगर इनके फिल्मी कैरियर की तो, साल 1990 में आई फिल्म बागी के जरिए इन्होंने हिंदी फिल्म जगत में कदम रखा था| अपनी इस पहली फिल्म में नगमा को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ देखा गया था| इस फिल्म में नगमा ने अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग के दम पर तहलका मचा दिया था और इस फिल्म के बाद इन्हें एक के बाद एक कई फिल्में ऑफर की गई थी, जिसके बाद देखते ही देखते नगमा हिंदी फिल्म जगत की कुछ सफल अभिनेत्रियों में शामिल हो गई थी|

दिलचस्प बात यह है कि नगमा ने जब अपनी पहली फिल्म में काम किया था तब उनकी उम्र महज 16 साल की थी, लेकिन इतनी छोटी सी उम्र में ही उन्होंने अपने लुक्स और शानदार अभिनय के दम पर लाखों दिलों में अपनी जगह बना ली|

बता दे, इस साल 1990 में रिलीज हुई सभी फिल्मों में सलमान खान और नगमा की फिल्म बागी ने सातवीं सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बनाया था|

इस फिल्म के बाद नगमा को सनम बेवफा, अंकल, सुहाग, पुलिस और मुजरिम, कुंवारा और तुम्हारे हवाले वतन साथियों जैसी एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में देखा गया था| हालांकि नगमा की फिल्में काफी शानदार चल रही थी, लेकिन धीरे-धीरे इन के फिल्मी करियर का ग्राफ नीचे आने लगा|

इस सब के बाद अपने फिल्मी कैरियर को जारी रखने के लिए उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा जहां पर उन्होंने गजब की लोकप्रियता हासिल कर ली, और उनकी लोकप्रियता का मंजर कुछ ऐसा हो गया था की एक फैन ने उनके नाम का मंदिर तक बनवा दिया था| अपने फिल्मी कैरियर में नगमा ने कुछ भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया था लेकिन आखिरी बार फिल्म जनम जनम में नजर आने के बाद हमेशा के लिए इन्होंने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली|

एक्टिंग की दुनिया से दौलत और शोहरत हासिल करने के बाद नगमा ने राजनीति की दुनिया में भी अपना हाथ आजमाया था| उन्होंने साल 2014 में उत्तर प्रदेश के मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ा था| उन दिनों नगमा जब अपने चुनाव के प्रचार के लिए निकलती थी, तो सिर्फ उनका नाम सुनकर ही वहां पर लाखों की भीड़ जमा हो जाती थी| हालांकि अगर अभी की बात करें तो नगमा पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी के लिए काम करती हैं और राजनीति में भी एक्ट्रेस काफी सक्रिय हैं|

नगमा की बात करें तो इन्होंने खूबसूरती के साथ-साथ टैलेंट की एक मिसाल कायम की थी जिन्हें हिंदी फिल्मों में ही नहीं बल्कि तमिल तेलुगू, भोजपुरी और पंजाबी जैसी लगभग 10 अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी काम करते हुए देखा गया था|

 

By Akash